The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Wall of kindness concept for h...

दीवार पर कपड़े टांग दो, जिसको जरूरत होगी लेता जाएगा

ये कांसेप्ट ईरान से आया है, इंडिया में भी बहुत फेमस हो रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
18 अक्तूबर 2016 (Updated: 18 अक्तूबर 2016, 01:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फेसबुक पर एक फोटो घूम रही है. कहां की है श्योर नहीं है लेकिन लोग कह रहे हैं भीलवाड़ा की है. ये नेकी की दीवार है. इसका कांसेप्ट ये है कि अगर किसी के पास जरूरत से ज्यादा कपड़े-लत्ते, जूते-चप्पल या देने के लिए कोई भी सामान है. तो वो उस दीवार पर टंगाकर चला जाए. फिर जिनको जरूरत हो वो लेते जाएं.
14702495_10154465200726276_8918850816548236077_n

एक जानने वाले सईद अयूब फेसबुक पर बताते हैं. इस तरह की दीवारें ईरान की देन हैं. वैसी ही एक दीवार के बारे में जब भीलवाड़ा के एक बीमाकर्मी को पता लगा तो वो बड़े इंस्पायर हुए. उनका नाम शायद प्रकाश नवहाल है. आरसी व्यास कॉलोनी में रहते हैं. उनने भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से इस बारे में बात की. उनको भी आईडिया क्लिक हुआ. और भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के सौजन्य और देख-रेख में देश में पहली ऐसी दीवार बनी.
wall-of-kindness

इस दीवार की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ी है और अब कई राज्यों में ऐसी दीवारें या तो बन चुकी हैं या बनाई जा रही हैं.
facebook
facebook

इलाहाबाद और बनारस में भी ऐसी दीवारें बनाई जा रही हैं. बनारस में पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय से थोड़ी ही दूर पर लोहे की जालियों से ऐसी ही नेकी की दीवार बनी है. ऐसी ही दीवारें पाकिस्तान में भी बनी हैं.
13728986_1098458273554751_4872999477712869568_n

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement