The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • virat kohli century salman kha...

जब सलमान खान ने सचिन से पूछा था, कौन तोड़ेगा आपका रिकॉर्ड? जवाब दंग कर देगा

वायरल क्लिप साल 2012 की है. जब एशिया कप 2012 में सचिन ने 100वां शतक बनाया था.

Advertisement
salman sachin old viral video
वायरल वीडियो 11 साल पुराना है. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
6 नवंबर 2023 (Published: 12:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ अपना 49वां शतक बनाया. इस शतक का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि इसे बनाते ही विराट कोहली ने महान सचिन तेंडुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों की बराबरी कर ली है. 

शतक के बाद हर तरफ विराट की तारीफ हो रही है. इस बीच 2012 का एक वीडियो वायरल है. इसमें एक्टर सलमान ख़ान एक कार्यक्रम में सचिन तेंडुलकर से पूछ रहे हैं कि उनके शतकों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा. दिलचस्प बात ये कि सचिन ने 11 साल पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम ले लिया था (Salman Khan Sachin Tendulkar  Video). वे दोनों कार्यक्रम में मौजूद भी थे.

वायरल क्लिप साल 2012 का है. एशिया कप 2012 में सचिन ने 100वां शतक बनाया था. इस रिकॉर्ड को सेलिब्रेट करने के लिए मुकेश अंबानी ने एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. इसी में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज़ भी आए थे. प्रोग्राम में सलमान खान ने सचिन से पूछा था,

सचिन क्या लगता है आपको. कोई आपका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा? सीधे-सीधे बोल दो नहीं तोड़ पाएगा. 
सचिन ने इस पर जवाब दिया: मुझे लगता है कि इसी लाइन मैं बैठे हमारे यंगस्टर्स...
सलमान सचिन की बात बीच में काटकर बोलते हैं: चांस ही नहीं है. 
सचिन ने आगे कहा: मुझे नज़र आ रहे हैं यंगस्टर्स जो बिल्कुल कर सकते हैं. विराट और रोहित दोनों ये कर सकते हैं. और जब तक कोई इंडियन मेरा रिकॉर्ड तोड़ता है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का रिकॉर्ड ब्रेकिंग शतक, IPL क्लब्स ने सचिन से भी बेहतर बधाई दे दी!

वायरल क्लिप पर लोग क्या बोल रहे हैं? 

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 

“आज सचिन तेंडुलकर की बोली हुई बात विराट ने सच कर दी.”

उत्तम नाम के यूजर ने लिखा, 

“एक महान प्लेयर आसानी से जूनियर प्लेयर्स में उनकी खूबियां पहले ही देख लेते हैं.”

सचिन तेंडुलकर अभी तक एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं. 49 वनडे और 51 टेस्ट मैचों में. 

ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली सेल्फिश हैं...', वेंकटेश प्रसाद ने 49वें शतक के आलोचकों को सुना डाला

वीडियो: विराट कोहली अपने बर्थडे पर सेंचुरी मारने के बाद क्या बोले, फ़ैन्स खुश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement