बच्चे ने कभी अपना बर्थडे नहीं मनाया था, फिर टीचर्स और क्लासमेट ने ऐसा सरप्राइज दिया...
वीडियो देख आप भी भावुक हो जाएंगे!

जन्मदिन. बर्थडे. हम सब इस दिन का पूरे साल इंतजार करते हैं. कब बर्थडे आएगा. कब सेलिब्रेट करेंगे. पार्टी करेंगे. गिफ्ट्स मिलेंगे. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपना बर्थडे नहीं पता रहता है. इसलिए वो सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही एक बच्चा है, जिसने कभी अपना बर्थडे नहीं मनाया लेकिन उसकी टीचर्स और क्लासमेट्स ने उसका बर्थडे मनाया तो वो खुशी से रोने लग गया.
सोशल मीडिया पर बच्चे के बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल है. कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. हमें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला. इसी पोस्ट में लिखा है कि बच्चे ने कभी अपना बर्थडे नहीं मनाया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा क्लास के गेट पर खड़ा है. सब कुछ देखता है और फिर आंखों पर हाथ लगाकर रोने लगता है. बाद में उसकी टीचर उसको अंदर लेकर आती है, वो रोते हुए आगे आता है और सभी क्लास के बच्चे उसके लिए ताली बजा रहे होते हैं. बाद में सब उसको गले लगाने लग जाते हैं. क्लास में पीछे बच्चे के बर्थडे के लिए सजावट भी कराई गई है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,
“कभी-कभी छोटी चीज़ें मायने रखती हैं.”
वीडियो के वायरल होते ही लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं. कार्तिक नाम के यूजर ने लिखा,
“बच्चे को ये सब उसकी पूरी जिंदगी याद रहेगा.”

एक यूजर ने लिखा,
“ये कितना क्यूट है. जिंदगी की सबसे अच्छी याद.”

निक्की नाम की यूजर ने अपने बचपन की याद बताते हुए लिखा,
“मेरे क्लासमेट तो चॉकलेट मांगने के लिए तैयार रहते थे.”

कुमार नाम के यूजर ने लिखा,
“दोस्ती से अच्छा कोई रिश्ता नहीं होता.”

सुहाना नाम की यूजर ने लिखा,
“पॉजिटिव एनवायरनमेंट यही है. और हम सबको इसकी जरूरत है.”

गरिमा नाम की यूजर ने लिखा,
"जब बच्चों के मासूम चेहरे पर भावनाएं दिखती हैं तो वो बहुत सुंदर और शुद्ध लगती हैं.
साथ ही ऐसे टीचर्स और बाकी बच्चों द्वारा किया गया काम भी काबिले तारीफ़ है."

ये भी पढ़ें: ट्रेन ड्राइवर रिटायर हुआ, रिटायरमेंट पर पूरा स्टेशन नाचा, VIDEO वायरल
वीडियो: सोशल लिस्ट: मां को डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद फोन किया, ऐसा रिएक्शन आया कि वीडियो वायरल हो गया