The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Violence and arson against Agnipath Scheme continues in UP Bihar, Buses burnt in Jaunpur, Jehanabad and Shekpura

अग्निपथ के खिलाफ हिंसक विरोध जारी, जहानाबाद और जौनपुर में गाड़ियां जलाईं, पत्थरबाजी की

बिहार के जहानाबाद में सुबह आगजनी की गई. यूपी के जौनपुर में एक रोडवेज बस को फूंक दिया गया.

Advertisement
Jaunpur
यूपी के जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले कर दिया. दूसरी तस्वीर में सड़क पर आगजनी. (इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)
pic
सौरभ
18 जून 2022 (Updated: 18 जून 2022, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिन से जारी उग्र प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आज 18 जून को सवेरा होते ही आने लगीं. खासतौर से यूपी और बिहार के उग्र प्रदर्शन ने सरकार, प्रशासन के साथ साथ आम लोगों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित किया है. बिहार के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने के बाद भी हिंसक प्रदर्शन जारी हैं.

शेखपुरा

बिहार के शेखपुरा में सुबह से ही प्रदर्शनकारियों का तांडव दिखाई दिया. शेखपुरा के कॉलेज मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर आगजनी की. इसके बाद रोड जाम कर हंगामा किया. इस प्रदर्शन से एक बार फिर लखीसराय में फंसे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोड जाम की वजह से लखीसराय और जमुई जाने वाले यात्री अपनी अपनी गाड़ियों में फंस गए हैं. प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर पुलिस की बड़ी तैनाती की गई है. इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

इससे एक दिन पहले बिहार के कई रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के डिब्बों में आग लगाई गई थी. लखीसराय रेलवे स्टेशन पर भी खड़ी ट्रेन में भी आग लगाई गई थी. स्टेशन पर तोड़फोड़ की खबरें भी आईं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी.

जहानाबाद

बिहार के ही जहानाबाद में भी आज 18 जून को सुबह आगजनी की गई. प्रदर्शनकारियों ने एक बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा जहानाबाद में पथराव की खबरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.

जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की. अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं ने रोडवेज़ की बस से यात्रियों को जबरन उतरवाया. उसके बाद बस में तोड़फोड़ की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि फूंकी गई बस चंदौली डिपो थी, जो कि लखनऊ से वाराणसी जा रही थी.

इसके अलावा जौनपुर में ही प्रयागराज रोड पर प्रदर्शकारियों ने कई बसों में तोड़ फोड़ की.

Advertisement