The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vidya Balan cancelled dinner with MP Minister, shooting of her movie SHERNI stopped

मध्य प्रदेश: विद्या बालन ने मंत्री जी के साथ डिनर से इनकार किया तो शूटिंग रोक दी गई?

वन मंत्री विजय शाह ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
विद्या बालन मध्यप्रदेश में शेरनी फ़िल्म की शुटिंग कर रही थीं. (फोटो- ANI)
pic
ओम
29 नवंबर 2020 (Updated: 29 नवंबर 2020, 10:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फ़िल्म एक्ट्रेस विद्या बालन मध्यप्रदेश के बालाघाट में अपनी फ़िल्म शेरनी की शूटिंग कर रहीं थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह, विद्या बालन से साथ डिनर करना चाहते थे. विद्या ने डिनर के लिए मना कर दिया. इस इनकारके कारण फिल्म स्टाफ के सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई. अगले दिन शूटिंग के लिए जा रही टीम की गाड़ी DFO यानी डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर ने रोक दी. मामले ने तूल पकड़ा तो फिर से शूटिंग की इजाज़त दे दी गई. हालांकि मंत्री विजय शाह ने तमाम आरोपों से इनकार किया है.क्या है मामला विद्या बालन की फ़िल्म शेरनी की शूटिंग एमपी में चल रही थी. शूटिंग के लिए 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक की परमिशन ली गई थी. इसी बीच मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने विद्या बालन से मिलने की इच्छा जाहिर की. 8 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच मिलने का समय तय हुआ. इसके बाद शाह को शाम 4 बजे महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व जाना था. उन्हें रात को वहीं रुकना था. मगर वो भरवेली खदान के रेस्ट हाउस में रुक गए. शाम को 5 बजे मंत्री विजय शाह विद्या बालन से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने डिनर की इच्छा जताई. विद्या शूटिंग के लिए बालाघाट से सटे महाराष्ट्र के गोंदिया में रुकी हुई थीं. इसीलिए उन्होंने डिनर के लिए मना कर दिया. ऐसी खबरें हैं कि जब अगले दिन जब फ़िल्म से जुड़े लोग शूटिंग के लिए पहुंचे तो DFO ने उनकी गाड़ियां रोक दी. इसकी जानकारी बड़े अफसरों तक जब पहुंची तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. उनके निर्देश पर फिर से शूटिंग शुरू हो गई. मीडिया में मामला सामने आने पर पूरे मामले पर मंत्री शाह ने बयान दिया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़ शाह ने कहा है कि डिनर के लिए निवेदन उनलोगों की तरफ़ से आया था जिन्होंने शूटिंग की परमिशन ली थी. उन्होंने कहा कि मैंने डिनर के लिए मना कर दिया और कहा कि जब मैं महाराष्ट्र जाऊंगा तब उनसे मिलूंगा, शूटिंग नहीं रोकी गई थी. https://twitter.com/ANI/status/1332895879062163457 मामले पर अब मध्यप्रदेश में राजनीति भी शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वन मंत्री विजय शाह पर निशाना साधा गया है. MP कांग्रेस ने ट्वीट किया है- https://twitter.com/INCMP/status/1332927637572833280 इस बारे में चीफ़ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट ने बताया डिनर की बात उन्हें नहीं पता. लेकिन दूसरे दिन DFO ने कुछ गाड़ियां जरूर रोकी थीं. इस पर PS ने फ़ोन करके DFO को कहा कि प्रदेश में फ़िल्म की शूटिंग कम होती है. इस प्रकार शूटिंग को रोकेंगे तो प्रदेश की बदनामी होगी. इसके शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई. फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर कर रहे हैं. ये फिल्म इंसान और जानवर के बीच की लड़ाई के बारे में है जिसमें विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च के मध्य में भी रोकी गई थी और 21 अक्टूबर को एक बार इसे फिर से शुरू किया गया. फिल्म को मध्य प्रदेश के जंगली इलाकों में शूट किया जा रहा है.

Advertisement