बिहार : जानवर देखने के लिए डॉक्टर को बुलाया, फिर अपहरण करके शादी करवा दी!
मम्मी के फोन पर शादी का वीडियो आया, तब खुला मामला!

बिहार (Bihar) से एक और पकड़उवा शादी का मामला सामने आ रहा है. खबर है कि एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) को काम के बहाने बुलाया गया और अपहरण करने के बाद उसकी जबरदस्ती शादी (Forced Marriage) करवा दी गई. मामला बिहार के बेगुसराय (Begusarai) जिले का है. न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की शिकायत तेघड़ा थाने में दर्ज करा दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव के रहने वाले सुबोध कुमार झा ने थाना में अपने बेटे के कथित अपहरण और जबरदस्ती शादी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोमवार, 13 जून की दोपहर को उनका बेटा सत्यम कुमार जो पेशे से एक पशु चिकित्सक है, मवेशी का इलाज करने के लिए निकला था.
रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने बताया-
मेरा बेटा देर रात तक घर नहीं लौटा और अगली सुबह सत्यम की मां के फोन पर शादी का एक विडियो क्लिप आया जिसमें मंदिर में सत्यम और उसके साथ दुल्हन के कपड़े में एक लड़की बैठी थी. आस-पास लोगों की भीड़ थी और पंडित मंत्र पढ़ रहा था. साफ है कि शादी की रस्में निभाई जा रही थीं.
वहीं सत्यम के चाचा का मानना है कि हसनपुर गांव के विजय सिंह ने सत्यम का अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी कराई है.
एक अन्य रिश्तेदार ने बताया-
उसे बीमार जानवर की जांच के लिए दोपहर करीब 12 बजे बुलाया गया. जिसके बाद 3 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. घर में सभी लोग चिंतित थे जिसके बाद हम पुलिस के पास गए.
बेगूसराय के एसपी, योगेंद्र कुमार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया-
लड़के के पिता ने थाने में लिखित शिकायत की थी. हमने एसएचओ और अन्य अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
खबर है कि पुलिस लापता सत्यम कुमार को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है.