The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Veteran Bollywood choreographer Saroj Khan dies at the age of 71 she suffered a cardiac arrest

नहीं रहीं जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान, मुंबई में 71 साल की उम्र में निधन

कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं.

Advertisement
Img The Lallantop
71 की उम्र में सरोज खान ने आखिरी सांस ली. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
लालिमा
3 जुलाई 2020 (Updated: 3 जुलाई 2020, 05:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई तड़के सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र थी 71 वर्ष. उन्हें गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा था. और 3 जुलाई को सुबह 1:52 पर उन्होंने आख़िरी सांस ली. 'इंडिया टुडे' के पंकज उपाध्याय ने बताया कि सरोज के निधन की खबर को उनकी बेटी ने कन्फर्म किया है.

सरोज खान कुछ दिनों पहले से ही अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए 20 जून को गुरु नानक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कोरोना टेस्ट भी हुआ, जो कि निगेटिव आया.

24 जून को सूत्रों के ज़रिए खबर आई कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वो जल्द ही डिस्चार्ज भी हो जाएंगी. कहा गया,

'वो अभी ऑब्ज़र्वेशन में हैं और ठीक हो रही हैं. काफी सुधार हुआ है. जल्द ही डिस्चार्ज भी हो जाएंगी.'

सरोज खान को बॉलीवुड में 'डांस की गुरू' कहा जाता था. कहा जाता है कि अपने करियर में उन्होंने करीब 2000 गाने कोरियोग्राफ किए थे. सरोज बेस्ट ने कोरियोग्राफी के लिए तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. करियर की शुरुआत हुई थी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर. कई रियलिटी शो में जज भी रहीं. उनका खुद का एक शो 'नचले वे विद सरोज खान' भी आया था.

कोरियोग्राफी के साथ ही सरोज ने कई फ़िल्में भी लिखी थीं. उनके माता-पिता विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आए थे.

उन्होंने ‘एक दो तीन’, ‘हम को आज कल है इंतज़ार’, ‘धक धक करने लगा’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘डोला रे डोला’,  ‘निंबुड़ा’ आदि जैसे डांस नंबर्स दिए हैं. उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘कलंक’ थी. ‘मणिकर्णिका’ फिल्म में भी उन्होंने एक गाने को कोरियोग्राफ किया था. हालिया दिनों में सरोज की सक्रियता कम थी.


वीडियो देखें: सांस लेने में दिक्कत के चलते कोरियोग्राफर सरोज खान अस्पताल में भर्ती

Advertisement