The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vande Bharat Train 18 Fare Cha...

भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए का पता चल गया है

खुद सोच लीजिए, फ्लाइट से जाएंगे या ट्रेन से...

Advertisement
ट्रेन 18 को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
ट्रेन 18 को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
pic
आदित्य
11 फ़रवरी 2019 (Updated: 11 फ़रवरी 2019, 12:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की फेयर लिस्ट सामने आ गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेल ऑफिशल्स ने इस बारे में बताया है. दिल्ली से बनारस के बीच एसी चेयर कार (CC) के लिए यात्रियों को 1,850 रुपए और एग्जेक्युटिव क्लास (EC) के लिए 3,520 रुपए खर्च करने होंगे. बनारस से दिल्ली के लिए चेयर कार की टिकट 1,795 और एग्जेक्युटिव कार की टिकट 3,470 रुपए की होगी. इस किराए में कैटरिंग चार्ज जुड़े हुए हैं. सोर्सेज के मुताबिक इतनी दूरी के लिए शताब्दी ट्रेनों के किराए की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस के CC का किराया 1.5 गुना और प्रीमियम ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी सिटिंग के किराए से EC का किराया करीब 1.4 गुना ज्यादा है. भारतीय रेलवे की सबसे तेज़ रफ़्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ 15 फरवरी से शुरू हो रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पहली यात्रा पर रवाना करेंगे. अपने पहले सफ़र पर ये ट्रेन नई दिल्ली से बनारस जाएगी. बाकी दिनों में नई दिल्ली से चलने का इसका समय होगा सुबह के 6 बजे. वाराणसी से दोपहर 3 बजे ये दिल्ली के लिए चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस में 14 डिब्बे CC और दो EC के होंगे. EC में 18 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी जबकि CC में 56 यात्री बैठ पाएंगे. ट्रेन के हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे. ट्रेन की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है. ट्रेन में वाई-फाई, एलईडी लाइट, पैसेंजर इन्फर्मेशन सिस्टम भी है. सीटें 360 डिग्री रोटेबल होंगी. स्पेशली स्पेन से मंगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें:जान लीजिए, सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत' में खाने के कितने पैसे देने होंगेरेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन का वीडियो नौटंकी वाली स्पीड में क्यों पोस्ट किया?
वीडियो- देश की सबसे तेज बनी ट्रेन-18 के फीचर जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement