वैष्णो देवी के रास्ते में बड़ा भूस्खलन, कम से कम दो की मौत, यात्रा पर अस्थाई रोक
Vaishno Devi यात्रा के रास्ते में लैंडस्लाइड के बाद यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है.

जम्मू में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान 2 सितंबर को लैंडस्लाइड हो गई. यात्रा के रास्ते में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. साथ ही एक अन्य श्रद्धालु के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद अस्थाई रूप से यात्रा को रोका गया है.
कटरा के SDM पीयूष धोत्रा ने बताया,
"भूस्खलन हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल है...शवों और घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है."
वहीं माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने बयान में कहा है,
“श्री माता वैष्णो देवी श्राइन मार्ग पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है. बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है.”
आजतक की खबर के मुताबिक प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही रास्ते की स्थिति को ध्यान में रख कर ही आगे बढ़ने की सलाह दी है. यात्रा के रास्ते पर अस्थाई रूप से आवाजाही को एहतियातन रोक दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. साथ ही यात्रा के रास्ते को खोलने के लिए कार्यवाही की जा रही है.
इससे पहले 1 सितंबर को मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 12 सितंबर तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया था. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. लेकिन आज भूस्खलन की घटना ने श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया.
हिंदू धर्म को मानने वालों में वैष्णो देवी के मंदिर में बड़ी आस्था है. पिछले साल रिकॉर्ड श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. इस दौरान साढ़े 93 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए. बताया गया कि एक साल में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की ये एक दशक की सबसे बड़ी संख्या थी. इससे पहले 2013 में 93.24 लाख श्रद्धालु दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे.
वीडियो: कटरा: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़,12 लोगों की गई जान