The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttar Pradesh Moradabad BJP le...

यूपी में BJP नेता की हत्या, बाइक पर आए हमलावरों ने मारी गोलियां, CCTV वीडियो आया सामने

अनुज के घरवालों ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. इसमें ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर और उनके बेटे अनिकेत के साथ दो और लोग शामिल हैं. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है.

Advertisement
A local BJP leader Anuj Chaudhary shot dead in Moradabad, Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में BJP के स्थानीय नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
pic
प्रज्ञा
11 अगस्त 2023 (Updated: 11 अगस्त 2023, 09:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 10 अगस्त की शाम वो अपने घर के बाहर टहल रहे थे. तभी पीछे से बाइक पर आए तीन हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. उन्हें तुरंत ब्राइटस्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

इंडिया टुडे से जुड़े जगत गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुज के घरवालों ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. इसमें ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर और उनके बेटे अनिकेत के साथ दो और लोग शामिल हैं. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है.

स्थानीय चुनावों की रंजिश का मामला

दरअसल, अनुज ने 2021 में असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था. लेकिन वो 10 वोट से चुनाव हार गए थे. तब से ही उनके और संतोष देवी के परिवार के बीच चुनावी रंजिश हो गई थी. अनुज 10 अगस्त की शाम करीब 5 बजे अपने भाई के साथ, पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे थे. उनका घर इसी अपार्टमेंट में है.

अनुज और उनके भाई के पीछे से तीन लोग बाइक पर आए. उन्होंने अनुज को गोली मारी, इससे अनुज नीचे गिर पड़े. हमलावरों ने बाइक रोककर उन पर फिर गोलियां चलाईं. अनुज को तीन गोलियां लगीं. उन्हें तुरंत ब्राइटस्टर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

ये पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ, पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. SSP हेमराज मीणा ने घटना की जांच के लिए 5 टीमें बनाई हैं. उन्होंने कहा,

"मझोला थाना क्षेत्र में पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसाइटी के अंदर गोली चली है. इसमें बाइक सवार लोगों ने अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को गोली मारी. घटना में उनकी मौत हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने पीछे से आकर उन पर गोली चलाई. जो उनके सिर और कंधे में लगी. उन्हें तीन गोलियां लगीं. वहीं मौके से चार खाली कारतूस मिले हैं."

पहले से ही जेल में है एक आरोपी

SSP ने बताया कि घरवालों की शिकायत पर FIR लिख ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमें बना दी गई हैं. फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में जांच कर रही हैं.

पुलिस ने ये भी बताया कि शुरुआती जांच में ये आपसी विवाद की घटना लग रही है. एक आरोपी मोहित चौधरी पहले से ही जेल में हैं. उनके भाई अमित चौधरी और अनिकेत पर भी आरोप हैं. 2021 में हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के बाद से ही दोनों परिवारों में रंजिश थी.

वीडियो: मुरादाबाद में मुस्लिम शख्स का आरोप- ट्रेन में जय श्री राम नहीं बोला तो बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement