लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर में लूटपाट, पत्नी ने विरोध किया तो हत्या कर दी
25 मई की सुबह जब पूर्व IAS गोल्फ खेल कर वापस लौटे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. और उनकी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा हुआ था.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े एक रिटायर्ड IAS के घर में लूटपाट हुई. और विरोध करने पर उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 71 वर्षीय रिटायर्ड IAS ऑफिसर डीएन दुबे लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहते हैं. 25 मई की सुबह जब वह गोल्फ खेल कर वापस लौटे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारियां खुली हुई थी. और उनकी पत्नी मोहिनी का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि किचेन की गैस खुली हुई थी. वारदात 7 से 9 बजे के बीच होने की आशंका है. पुलिस ने शक जताया है कि किसी ऐसे व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसे घर और परिवार के रुटीन की जानकारी थी. इसलिए डीएन दुबे के गोल्फ खेलने जाने और वापस आने के करीब 2 से 3 घंटे में इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस घर में काम करने वाले नौकरों से भी पूछताछ कर रही है.
देवेंद्र नाथ दुबे मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं. पीसीएस से प्रमोट होकर IAS बने थे. वह रायबरेली सहित कई जिलों में DM रह चुके हैं. इसके अलावा वो इलाहाबाद में कमिश्नर रह चुके हैं. डीएन दुबे रोज 5- कालिदास मार्ग स्थित क्लब में गोल्फ खेलने जाते हैं.
ये भी पढ़ें - मुक्के से कार का शीशा तोड़ा, महिला की चेन खींच ली, लखनऊ की इस घटना के पीछे की कहानी ये निकली
पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
वीडियो: लखनऊ में बवाल काटने वाले जज के बेटे पर ये कार्रवाई हुई पता चला?