The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttar Pradesh : BJP MP of Sant...

वीडियो: BJP सांसद ने जूते से अपने ही विधायक को जैसा धुना, वैसा आपने देखा नहीं होगा

यूपी का मामला. मां-बहन की गालियां देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी दोनों ने. इलाके में तनाव.

Advertisement
Img The Lallantop
बीजेपी सांसद और विधायक के बीच झगड़ा हुआ.
pic
सौरभ
6 मार्च 2019 (Updated: 6 मार्च 2019, 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2019 के लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. तैयारियां हर तरफ से जोरों पर है. बीजेपी तो रूलिंग पार्टी है तो सबसे तगड़ी तैयारियां उसी की दिखती हैं. दे मीटिंग पर मीटिंग हो रही हैं दिल्ली से लेकर नीचे तक. मतलब कार्यकर्ता एकदम गरम हैं. 6 मार्च को ऐसी ही एक मीटिंग चल रही थी उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में. सतर्कता प्रतिकोष्ट की मीटिंग थी. मीटिंग में प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के साथ सांसद, विधायक और जिले के अधिकारी मौजूद थे. जिले में हो रहे विकास कार्यों पर बात होनी थी. पर हो गई लात जूता. मीटिंग के दौरान करीब 5.30 बजे होंगे. सांसद शरद त्रिपाठी ने एक्सईएन से एक सवाल पूछा. सवाल एक सड़क के पत्थर पर सांसद का नाम न होने का था. सड़क बनी थी मेहदावल विधानसभा के नंदौर इलाके में. नाराज सांसद एक्सईएन से इसी पर जवाब मांग रहे थे कि मेहदावल से विधायक राकेश सिंह बघेल ने कुछ बोला. और सांसद-विधायक के बीच बहस शुरू हो गई. देखते-देखते सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता उतार विधायक राकेश बघेल को मारना शुरू कर दिया. मीटिंग धरी रह गई. मंत्री आशुतोष टंडन रोकते रह गए. मगर जूतम-पैजार जारी रही. पुलिस ने आखिर में दोनों लोगों को अलग करवाया. मगर गाली-गलौज कई मिनटों तक चलती रही. वीडियो देखिए-
फिलहाल इलाके का माहौल गर्म है. खबरें आ रही हैं कि विधायक के 3000 से ज्यादा आदमी कलेक्टर के दफ्तर को घेरे हुए हैं, 7 थानों की पुलिस मौके पर है. विधायक समर्थकों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है- सांसद को बिना मारे छोड़ेंगे नहीं. अब थोड़ा जान लीजिए कि यूपी में ये लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने वाले सांसद और विधायक हैं कौन. सांसद शरद त्रिपाठी यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के सुपुत्र हैं. 2009 में पहली बार चुनाव लड़े थे मगर हार गए थे. 2014 में पहली बार सांसद बने हैं. और हरकतें भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रही हैं. दूसरे खिलाड़ी हैं विधायक राकेश सिंह बघेल. वो भी 2017 में ही पहली बार विधायक बने हैं. संघ के पुराने कार्यकर्ता बताए जाते हैं. मगर संघ जिस अनुशासन की बात करता है, उसके इस मीटिंग में जमकर कपड़े उतारे गए. एक और बात जो सुनने में आ रही है वो ये कि सांसद के पिता जी राजनाथ सिंह के करीबी हैं और विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के. प्रदेश अध्यक्ष ने कही कार्रवाई की बात -
लल्लनटॉप वीडियो देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement