वीडियो: BJP सांसद ने जूते से अपने ही विधायक को जैसा धुना, वैसा आपने देखा नहीं होगा
यूपी का मामला. मां-बहन की गालियां देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी दोनों ने. इलाके में तनाव.
Advertisement

बीजेपी सांसद और विधायक के बीच झगड़ा हुआ.
अब थोड़ा जान लीजिए कि यूपी में ये लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने वाले सांसद और विधायक हैं कौन. सांसद शरद त्रिपाठी यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के सुपुत्र हैं. 2009 में पहली बार चुनाव लड़े थे मगर हार गए थे. 2014 में पहली बार सांसद बने हैं. और हरकतें भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रही हैं. दूसरे खिलाड़ी हैं विधायक राकेश सिंह बघेल. वो भी 2017 में ही पहली बार विधायक बने हैं. संघ के पुराने कार्यकर्ता बताए जाते हैं. मगर संघ जिस अनुशासन की बात करता है, उसके इस मीटिंग में जमकर कपड़े उतारे गए. एक और बात जो सुनने में आ रही है वो ये कि सांसद के पिता जी राजनाथ सिंह के करीबी हैं और विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के. प्रदेश अध्यक्ष ने कही कार्रवाई की बात -Sant Kabir Nagar: BJP MLA Rakesh Singh Baghel and his supporters protest outside the District Magistrate office demanding arrest of BJP MP Sharad Tripathi with whom Baghel was involved in a brawl earlier today. pic.twitter.com/8DxFd85WOc
— ANI UP (@ANINewsUP) March 6, 2019
M N Pandey, UP BJP President on brawl between BJP MP Sharad Tripathi and BJP MLA Rakesh Singh Baghel: We have taken cognizance of this condemnable incident and both have been summoned to Lucknow. Strict disciplinary action will be taken. pic.twitter.com/a0FUvYnpnr — ANI UP (@ANINewsUP) March 6, 2019
लल्लनटॉप वीडियो देखें-