प्रेग्नेंसी की खुशी में किया फोटोशूट, लेकिन थीम रखा 'मातम', इस लड़की ने ऐसा क्यों किया?
प्रेग्नेंट महिला ने काले कपड़े पहनकर लिखा 'RIP'. बताया, 'मां बनने वाली हूं.' लोग फोटोशूट की थीम देखकर हैरान रह गए.

अमेरिका के केंटकी की रहने वाली 23 वर्षीय चेरिडन लॉग्सडन मां बनने वाली हैं. हाल में इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए की है. प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें. लेकिन कई यूजर्स उनके प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें देखकर हैरान रह गए हैं. हैरान इसलिए क्योंकि चेरिडन लॉग्सडन की प्रेग्नेंसी फोटोशूट का थीम 'मातम' है. चेरिडन ने किसी के निधन के शोक में पहने जाने वाले कपड़ों में तस्वीरें खिंचवाई हैं. एक तस्वीर में उन्होंने काला गाउन और काला वेल पहना है. एक हाथ में सोनोग्राम की तस्वीरें लिए दूसरे हाथ से वो आंसू पोंछने जैसा पोज़ दे रही हैं. मां बनने के प्रोसेस में ऐसी तस्वीरें खिंचाने को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई है.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद महिला ने मनाया जश्न, फोटोशूट भी करवाया, बोली- खुश रहना सबका हक
तस्वीरें शेयर करते हुए चेरिडन ने लिखा,
"बच्चे ना होने पर जो आजादी रहती है, उसकी आत्मा को शांति. 23 साल की उम्र में आखिरकार में मां बन रही हूं."
(यहां R.I.P. उस दौर के लिए लिखा गया है, जब तक कि वो मां नहीं थी. जीवन का वो फेज खत्म होने के लिए ये शब्द लिखा गया है.)

चेरिडन ने आगे लिखा,
“मजाक से इतर, मैं अपनी जिंदगी में इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं! अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन ये सच है.”
चेरिडन की ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिन पर ढेरों कॉमेंट्स आ रहे हैं. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके इस अंदाज पर हंस भी रहे हैं. लेकिन ये भी लगता है कि कई लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया, उन्हें ये अजीब लगा. इसीलिए ऐसे लोगों को संबोधित करते हुए चेरिडन ने एक और पोस्ट किया. लिखा,
"मैंने अपनी तस्वीरें इसलिए पब्लिक की थीं कि मेरे फ्रेंड्स और फैमिली उसे शेयर कर सकें...अब अजनबी लोग उस पर बेकार की टिप्पणी कर रहे हैं."

चेरिडन ने यह भी बताया है कि वह 8 अक्टूबर को परिवार और दोस्तों के साथ बच्चे की जेंडर रिवील पार्टी करेंगी. चेरिडन ने 17 सितंबर को अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों पर अब तक 15 हजार लाइक आ चुके हैं और इन्हें 12 हजार बार शेयर किया गया है.
वीडियो: 'इसीलिए उधर बैठे हो...' जेपी नड्डा ने विपक्ष को क्या-क्या सुनाया, अमित शाह की ये फोटो वायरल हो गई