The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman divorce celebration photoshoot going viral social media shalini

तलाक के बाद महिला ने मनाया जश्न, फोटोशूट भी करवाया, बोली- खुश रहना सबका हक

अगर प्री वेडिंग शूट हो सकता है, तो पोस्ट तलाक शूट में क्या बुराई है?

Advertisement
woman divorce celebration photoshoot going viral social media shalini
महिला ने करवाया पोस्ट डिवॉर्स फोटोशूट, वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
ज्योति जोशी
2 मई 2023 (Updated: 2 मई 2023, 04:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक महिला के फोटोशूट की चर्चा हो रही है. ये प्री वेडिंग या मेटरनिटी शूट नहीं है. तलाक के सेलिब्रेशन वाला फोटोशूट है. महिला का नाम शालिनी है. हाल ही में डिवोर्स हुआ है (Viral Divorce Photoshoot). एक फोटो में वो अपने पति के साथ वाली फोटो फाड़ती दिख रही हैं. तो दूसरे में शादी की फोटो को पैरों के नीचे दबा कर खड़ी हैं. शालिनी का कहना है कि ये शूट उन सभी भारतीय महिलाओं के लिए एक संदेश है जो तलाक से गुजर रही हैं या गुजर चुकी हैं.

ये फोटोशूट चैन्नई में किया गया है. तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. शालिनी ने एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के हकदार हैं. अपनी लाइफ खुद कंट्रोल करें. अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए जरूरी बदलाव करें. तलाक कोई असफलता नहीं है! ये आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है. मैं ये फोटोशूट सभी बहादुर महिलाओं को डेडिकेट करती हूं.

यूजर्स शालिनी के इस फोटोशूट की खूब तारीफ कर रहे हैं. तलाक को लेकर इतनी बहादुरी दिखाने के लिए लोगों ने शालिनी को बधाई दी. लोगों ने कॉमेंट किया कि ये फोटोशूट कई तलाकशुदाओं को खुलकर जीने के लिए इंस्पायर करेगा. 

शालिनी ने बाकी भारतीय महिलाओं को चुप्पी तोड़कर अपनी खुशी के बारे में सोचने का मैसेज दिया है. उनका कहना है कि हम सभी खुश रहने के हकदार हैं. तलाकशुदा महिलाएं बाकी महिलाओं को बता सकती हैं कि वो अपने संघर्ष में अकेली नहीं हैं. 

पिछले दिनों लॉरेन ब्रूक नाम की एक महिला का भी ऐसा फोटोशूट वायरल हुआ था.  

इंस्टाग्राम पर प्यूबिटी नाम के अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों में लॉरेन काफी खुश नजर आईं. एक फोटो में वो शैम्पेन की बोतल के साथ अपने तलाक का जश्न मनाते हुए दिख रही हैं. हजारों लोगों ने पोस्ट पर कॉमेंट कर लॉरेन को बधाई दी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: रिक्शावाले को छाता लगाकर छांव देती महिला की वायरल फोटो का सच क्या पता लगा?

Advertisement