The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Philadelphia plane crash se...

अमेरिका में फिर प्लेन हादसा, कई घर जल गए, अब तक 6 की मौत, डॉनल्ड ट्रंप ने जताया शोक

Philadelphia plane crash: प्लेन ने नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट (NPA) से उड़ान भरी थी. प्लेन जहां क्रैश हुआ, वो इलाक़ा इस एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर दूर का ही बताया गया. प्लेन अमेरिकी समय के अनुसार शाम 6:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक क्या पता चला है?

Advertisement
Philadelphia plane crash
लीयरजेट 55 नाम का विमान एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (फ़ोटो - AP)
pic
हरीश
1 फ़रवरी 2025 (Updated: 1 फ़रवरी 2025, 09:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक भीषण प्लेन हादसा हो गया (Philadelphia plane crash). इस दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि एक मेडिकल प्लेन ने एयरपोर्ट से टेक-ऑफ़ किया. इसके कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. जिससे इलाक़े में भीषण विस्फोट हो गया. प्लेन में एक बच्चा और पांच लोग सवार थे. साथ ही, जहां ये प्लेन गिरा, वहां भी कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

घटना पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने घटना पर दुख जताया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘सोशल ट्रुथ’ पर लिखा,

प्लेन को दुर्घटनाग्रस्त होते देखना बहुत दुखद है. हमारे लोग पूरी तरह लगे हुए हैं. जिन लोगों ने घटना का संज्ञान लिया, उन्हें बढ़िया काम करने का श्रेय पहले से ही दिया जा रहा है. भगवान आप सब का भला करे.

फिलाडेल्फिया शहर, अमेरिका के पेन्सलवेनिया राज्य में स्थित है. दुर्घटना शहर के पुर्वोत्तर इलाक़े में रुज़वेल्ट मॉल (Roosevelt Mall) के पास हुई. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, प्लेन का संचालन एयर एम्बुलेंस कंपनी कर रही थी. इस कंपनी ने किसी के जीवित बचने की पुष्टि नहीं की है.

अमेरिका की संघीय विमानन प्रशासन (Federal Aviation Administration) ने विमान का नाम लीयरजेट 55 बताया है. इसने नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट (NPA) से उड़ान भरी थी. प्लेन जहां क्रैश हुआ, वो इलाक़ा इस एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर दूर का ही बताया गया. प्लेन अमेरिकी समय के अनुसार शाम 6:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया (भारतीय समयानुसार लगभग सुबह 5 बजे). 

ये प्लेन अमेरिका के मिसौरी राज्य में स्थित स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट (SBNA) के लिए रवाना हुआ था. CNN ने ADS-B एक्सचेंज के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद 1,650 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया और फिर नीचे गिर गया.

आंकड़ों से पता चला कि नीचे गिरने के वक़्त विमान की गति 11,000 फ़ीट प्रति मिनट थी. बताया गया कि प्लेन रिहायशी इलाक़े में घरों के ऊपर गिरा. इससे प्लेन और इलाक़े की कई इमारतों में आग लग गई. कई घर जल गए हैं.

ये भी पढ़ें - मुआन प्लेन क्रैश: 179 लोगों की मौत से पहले पायलट ने क्या कहा?

बताते चलें, ये एक ही हफ़्ते में अमेरिका में दूसरा बड़ा प्लेन हादसा है. बुधवार, 29 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक और हादसा हुआ था. इस प्लेन -हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा और हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक़, इसमें आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक प्लेन और सेना के एक हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी.

टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए थे. वाशिंगटन डीसी फायर एंड EMS के चीफ जॉन डोनली ने मीडिया को बताया कि विमान और हेलिकॉप्टर एक्सीडेंट में कोई जिंदा नहीं बचा है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन को अब एक रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा है.

वीडियो: कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश के बाद वीडियो में क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement