922वीं रैंक लाकर 23 साल की सारिका ने वो कर दिखाया जो UPSC के इतिहास में किसी ने नहीं किया
सारिका सेरेब्रल पाल्जी नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं. इस कंडीशन में इंसान की मानसिक क्षमता प्रभावित होती है. इस कारण उसे मूवमेंट करने में बहुत दिक्कत होती है और बॉडी का पॉस्चर ठीक नहीं रहता. उन्होंने भले 922वीं रैंक हासिल की है, लेकिन उनका संघर्ष जानने के बाद हर कोई यही कहेगा कि उन्होंने कमाल किया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 3 बार फेल और फिर लगातार दो बार UPSC क्लीयर करने वाले IPS सिद्धार्थ कुमार मिश्रा की कहानी