The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UPPSC result 2023 declared top...

UPPSC Result: यूपी पीसीएस के नतीजे घोषित, 55 SC और दो ST अभ्यर्थियों का चयन, खाली रह गए दो पद

UPPSC Result 2023: 19 कैटेगरी में कुल 253 पदों पर बहाली होनी थी. इनमें से दो पद अब भी खाली हैं.

Advertisement
UPPSC result 2023 declared topper list Siddharth Gupta
UPPSC ने रिजल्ट जारी कर दिया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
24 जनवरी 2024 (Updated: 24 जनवरी 2024, 04:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने प्रोविजनल सिविल सर्विसेज (PCS result) 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार के टॉपर हैं UP के सहारनपुर जिले के देवबंद से सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta). प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर और हरदोई जिले के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे.

इंडिया टुडे से जुड़े पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, PCS 2023 में 68 जिलों के 251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें 167 पुरुष अभ्यर्थी और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं. टॉप 10 की लिस्ट में 8 पुरुष और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, टॉप 20 में 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. महिलाओं का सफलता प्रतिशत लगभग 33.46% है.

इस परीक्षा में 77 OBC, SC के 55 और ST के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 19 प्रकार के पदों के लिए कुल 253 पदों पर बहाली होनी थी. इनमें से दो पद अभी भी खाली हैं. 

ये भी पढ़ें: MPESB के अटके पड़े परीक्षा नतीजों की पूरी कहानी: 15 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों का भविष्य अधर जमें

PCS 2023 के टॉपर्स की लिस्ट-

  1. सिद्धार्थ गुप्ता- देवबंद
  2. प्रेम शंकर पांडेय- प्रयागराज
  3. सात्विक श्रीवास्तव- हरदोई
  4. शिव प्रताप- मैनपुरी
  5. मनोज कुमार भारती- बहराइच
  6. पवन पटेल- चित्रकूट
  7. शुभि गुप्ता- मेरठ
  8. निधि- अयोध्या
  9. हेमंत- बक्सर, बिहार
  10. महादेव उपाध्याय- कासगंज
  11. श्वेता सिंह- जौनपुर
  12. अंजनी यादव- लखनऊ
  13. पूर्णेन्दु मिश्र- कुशीनगर
  14. मुद्रा रहेजा- सोनीपत
  15. मयंक कुंडु- करनाल
  16. सुनिष्ठा सिंह- बहराइच
  17. हर्षिता देवड़ा- उज्जैन
  18. विमल कुमार- रामपुर
  19. अंकित तिवारी- प्रतापगढ़
  20. दीपक सिंह- बाराबंकी

पिछले साल 22 दिसंबर को मेंस की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे. 

PCS 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी शामिल हुए. मेंस परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. फाइनल रिजल्ट 23 जनवरी को आया.

ये भी पढ़ें: UPPSC PCS 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10 सालों में सबसे कम वैकेंसी

वीडियो: '12th फेल में UPSC इंटरव्यू को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया', रेलवे ऑफिसर का कमेंट वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement