The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • up unnao deputy sp circle officer demoted to constable rank demotion story viral

यूपी में डिप्टी एसपी को बना दिया सिपाही, ऐसा डिमोशन पहले न सुना होगा!

मामला Uttar Pradesh के Unnao का है. सर्किल ऑफिसर CO के तौर पर काम कर रहे कृपा शंकर ने पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी. छुट्टी की मंजूरी मिल गई. इसके बाद कृपा शंकर मानो लापता हो गए. फिर क्या हुआ?

Advertisement
up unnao deputy sp circle officer demoted to constable rank demotion story viral
ये एक प्रतीकात्मक फोटो है | क्रेडिट; आजतक
pic
ज्योति जोशी
23 जून 2024 (Updated: 23 जून 2024, 01:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक पुलिस अधिकारी के डिमोशन की कहानी की खूब चर्चा हो रही है. वहां के कृपा शंकर कनौजिया डिप्टी SP की पोस्ट से लुढ़ककर सीधे कांस्टेबल के पद पर आ गए हैं (UP Unnao Deputy SP Demotion). खबर है कि कृपा शंकर ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी मांगी थी. छुट्टी अप्रूव भी हो गई, लेकिन डिप्टी SP परिवार को छोड़कर कहीं और ही निकल गए.

मामला तीन साल पुराना है. आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव में सर्किल ऑफिसर CO के तौर पर काम कर रहे कृपा शंकर ने 6 जुलाई 2021 से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी. छुट्टी की मंजूरी मिल गई. इसके बाद कृपा शंकर मानो लापता हो गए. उन्होंने अपना प्राइवेट और सरकारी दोनों फोन बंद कर दिए. 

ऑफिस में सब यही मान रहे थे कि डिप्टी SP परिवार के साथ होंगे, लेकिन कृपा शंकर घर पर नहीं थे. इधर, उनकी पत्नी बार-बार उन्हें फोन मिला रही थीं. काफी देर तक फोन नहीं लगा तो कृपा शंकर की पत्नी ने उनके साथियों से जानकारी ली. पता चला कि वो परिवार का बहाना देकर छुट्टी पर निकल गए हैं. परेशान होकर पत्नी ने उन्नाव के SP से मदद मांगी.

कृपा शंकर को ढूंढने के लिए सर्विलांस टीम को काम पर लगाया गया. उनका फोन नंबर ट्रैक किया गया. पता चला कि कृपा शंकर का मोबाइल कानपुर के होटल में जाकर बंद हुआ था. उन्नाव पुलिस लोकेशन के हिसाब से उस होटल में पहुंची. पुलिस के मुताबिक, कृपा शंकर होटल में एक महिला सिपाही के साथ थे. सबूत के तौर पर पुलिस वीडियो बनाकर अपने साथ ले गई. दोनों के होटल में जाते हुए CCTV फुटेज भी इकट्ठा किए गए.

ये भी पढ़ें- चूरन वाले नोट से उन्नाव पहुंचे, मेला देखा, खाया-पिया, ऐसे मिले कानपुर से गायब हुए बच्चे 

इसके बाद राज्य सरकार ने कृपा शंकर का डिमोशन कर फिर से सिपाही बनाने की सिफारिश की. ADG प्रशासन ने CO को सिपाही बनाने का आदेश जारी किया. अब उनकी पोस्टिंग 26वीं PS वाहिनी गोरखपुर में की गई है.

वीडियो: उन्नाव में मोक्ष पाने के लिए जमीन में दफन हो गया युवक, यूपी पुलिस ने खोद निकाला

Advertisement