UP में लगातार बारिश से त्राहि-त्राहि, 15 घंटे की बारिश में तालाब बना लखनऊ, इमारतों में घुसा पानी
यूपी के साथ ही राजस्थान के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, धौलपुर में दो दिन लगातार बारिश के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई

मानसून फिर लौट आया है. यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में आफत मचा दी है. यूपी के लखनऊ में 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. शहर के पॉश इलाके की सड़कों में 2-3 फीट तक पानी भर गया है. लखनऊ में 93.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई. ज्यादातर कालोनियों में पानी घरों में घुस गया है. शहर की मेन सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है(Lucknow Heavy Rainfall). बारिश ने राजधानी की व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. लखनऊ के डीएम ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने गोमती बैराज पर वाटर लेवल का जायज़ा लिया और वाटर लेवल मेंटेन करने के निर्देश दिए. गोमती बैराज का वाटर लेवल 105 मीटर तक पहुंच गया है. भारी बारिश को देखते हुए गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए हैं.

राजधानी लखनऊ के अलावा यूपी के कानपुर, मुरादाबाद, संभल, बाराबंकी और बरेली समेत कई जिलों में भी जमकर बारिश हो रही है. लखनऊ और मुरादाबाद में तेज बारिश को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश प्रशासन ने दे दिए हैं. प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कानपुर और मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. बारिश के साथ बिजली भी कड़कड़ा रही है.

मौसम विभाग ने भी यूपी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो अभी यूपी में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. विभाग ने सोमवार (11 सितंबर) को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 12, 13 और 14 सितंबर में पश्चिम यूपी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. 15 सितंबर को पश्चिम यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर के दिन भी यूपी के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन बताया गया है.
ये भी पढ़ें;- दर्शकों ने लल्लनटॉप को भेजे भारी बारिश से हुई तबाही के वीडियो, उनमें क्या नज़र आया?

यूपी में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति में प्रभावी मैनेजमेंट किया जाए. नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए. सीएम ने अफसरों से फसलों के नुकसान का आकलन करने को कहा है. और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का निर्देश भी दिया है.

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश जारी है. सूबे के भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग में रविवार (10 सितंबर) देर शाम बारिश हुई. झालावाड़ के अकलेरा में 3 इंच से ज्यादा पानी बरसा. अलवर, भरतपुर, दौसा जिले में भी कई जगह बरसात से खेतों में पानी भर गया.
धौलपुर जिले में दो दिन हुई लगातार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. इसको देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने धौलपुर नगर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के इन क्षेत्रों में फिलहाल 2-3 दिन इसी तरह बारिश होती रहेगी.
ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान मैच: अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई, तो कैसे तय होगा सुपर 4 का समीकरण?
वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान रिजर्व डे बारिश हुई तो पॉइंट्स का बंटवारा ऐसे होगा!