The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Up minister Azam Khan calls Bu...

आजम खां, अगर गैंगरेप कर सत्ता पाई जाती है तो आप सत्ता में कैसे आए थे?

आजम ने बुलंदशहर गैंगरेप को बताया राजनीतिक साजिश.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
2 अगस्त 2016 (Updated: 2 अगस्त 2016, 01:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बुलंदशहर में गैंगरेप हुआ. मां-बेटी को नेशनल हाईवे से उठाकर गैंगरेप हुआ. पहले पुलिस वाले सोते रहे. 100 नंबर पर 20 मिनट तक किसी ने फोन नहीं उठाया. बाद में जैसे-तैसे एक्शन लिया गया. कुछ आरोपी पकड़े गए. कुछ पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए. फिर आया नंबर नेताओं के बयानों का. अब चूंकि सपा सरकार में लीचड़ बयान गिराने की जिम्मेदारी आजम खां संभालते हैं. लिहाजा उनने बुलंदशहर गैंगरेप केस के बारे में कहा,

'हम लोगों को इस बात की जांच करने की जरूरत है कि कहीं सरकार को बदनाम करने की कोशिश तो नहीं हो रही है. कहीं ये गैंगरेप विपक्ष की साजिश तो नहीं है. वोट के लिए लोग किसी भी लेवल पर जा सकते हैं. जब मुजफ्फरनगर, शामली और कैराना हो सकता है तो ये क्यों नहीं हो सकता. सत्ता के लिए राजनेता हत्या, दंगा कुछ भी करा सकते हैं.'

2012 में सत्ता में आई सपा सरकार के आजम खां के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब थू-थू हो रही है. आजम खां ट्रेंड कर रहे हैं. पीड़ित महिला के पति ने कहा, 'क्या आजम खां अपने परिवार के लिए भी यही बात कहेंगे? अगर उनके कोई अपने इस मामले में पीड़ित होते, तब वो ये बात न कहते. आजम खां ने हमारा दर्द बढ़ाया है.' खबर है कि सपा भी आजम खां के इस बयान से नाखुश है. आजम खां बयान वाला तीर छोड़ने के बाद बोले, 'मेरे बयान को गलत तरीके से मोड़ा जा रहा है. मैंने इसे विरोधियों की साजिश नहीं कहा. मैंने कहा था कि यूपी चुनाव आ रहे हैं और ऐसे कई घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हमें इसकी जांच करने की जरूरत है. मैं बहुत सेंसटिव आदमी हूं. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस केस को बहुत गंभीरता से लें.' https://twitter.com/ANINewsUP/status/760440342550372353

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement