The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Unemployment Strikes The Gulf, Wives Back Home are paying for it

बेरोजगारी के मारे, परदेस के सहारे, गए और कभी नहीं लौटे

ये खबर एक जगह की नहीं है. अपने आस पास देखो.

Advertisement
Img The Lallantop
श्यामला अपने तीनों बच्चों के साथ
pic
जागृतिक जग्गू
27 अगस्त 2016 (Updated: 27 अगस्त 2016, 10:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
परदेसियों पर इतने गाने, गजलें, फिल्में बनी हैं. दरअसल परदेस का दर्द ही इतना बड़ा होता है. चाहे बॉर्डर पर तैनात फौजी हों, चाहे दूर देस कमाने गए बेबस लोग. वो हर लेवल पर लड़ते हैं. उधर वो परेशान होते हैं. इधर उनके चाहने वाले. उनका परिवार. तमिलनाडु में एक छोटा शहर है. कल्पाक्कम. कोरोमंडल कोस्ट पर बसा है. शहर के ज्यादातर मर्द पैसे कमाने के लिए शहर से दूर रहते हैं. 24 साल की पांदेसवरी का घर भी कल्पाक्कम में है. उसका पति बालामुर्गन कुवैत में रहता है. शादी के 7 महीने बाद ही पैसों के जुगाड़ में चला गया था. एक साल तक घर नहीं आया. अपनी बच्ची के पैदा होने पर भी नहीं.
चेन्नई से 100 किलोमीटर दूर कांचीपुरम जिले के वेम्बक्कम इलाके के हर पांच घर में से एक घर का मर्द परदेस में है. भी पैसे कमाने के लिए. क्योंकि इलाके में नौकरी का अकाल पड़ा है. 70 लाख से भी ज्यादा लोग बालामुर्गन के जैसे हैं.
पादेंसवरी रो-रो कर अपना दर्द बयां करती है. वो कहती है, 'न तो मेरे पास पैसे थे और न ही बाला की कोई खबर. ज्वाइंट फैमिली में रहने के चलते प्राइवेसी जैसी कोई चीज नहीं थी. कभी-कभार बाला से बात भी होती तो घरवाले सिर पर सवार रहते. ये सब मेरे लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था. दोनों के साथ दिक्कत थी. जितना वक्त भी हमें बात करने को मिलता हम एक-दूसरे को समझाते. बाद में मैं अकेले ऱोती. क्योंकि इसके अवाला औऱ कर भी क्या सकती थी मैं.' आज पांदेसवरी खुश भी है दुखी भी. मियां जी दूर हैं, काम काज छोड़कर ऐसे ही घर वापस नहीं आ सकते. लेकिन कम से कम नौकरी है तो. और वीडियो कॉल से बात हो जाती है कभी कभी.

कुवैत में एक फैमिली के साथ ट्रैजेडी

मुथुवेल राजा एक महीने पहले ही कुवैत गया था. पैसे कमाने के लिए. पेशे से ड्राइवर. लोकल जान-पहचान से जुगाड़ लगाया था जाने के लिए. कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई है. उसे वहां कोई नौकरी नहीं मिली थी. उसकी बीवी कवि श्यामला औऱ उसके घरवालों ने सिर्फ उसकी फोटो देखी. अस्पताल में कोमा में पड़ा था. राजा की डेड बॉडी अभी तक उसके घर नहीं आई है. उसके तीन बच्चे हैं. जिन्हें कोई आइडिया नहीं है कि वो अपने पापा को अब कभी नहीं देख सकेंगे. परिवार के लोगों को लगता है कि किसी ने राजा का मर्डर कर दिया है. श्यामला कहती है, 'मुझे विश्वास है कि उन लोगों ने राजा को पीट-पीट के मार डाला है जिसने उसे वहां भेजा था. वो बीमार नहीं था. न ही वो कभी बीमार पड़ा. उसे तो सर दर्द भी कभी नहीं हुआ.' श्यामला के ससुर अपनी बहू के लिए सरकार से नौकरी की मांग की है. ताकि तीनों बच्चे पढ़-लिख सकें. साथ ही मामले की तह तक जा कर सच का पता भी लगाए.

Advertisement