The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Umesh pal murder case 9 charac...

उमेश पाल मर्डर में सामने आए 9 चेहरे, कोई पराठा तो कोई बिरयानी बेचता था

इनमें से कुछ ने साजिश रची, कुछ ने गोली चलाईं तो कुछ ने शूटर्स की सीधे मदद की

Advertisement
Umesh Pal Murder Case
उमेश पाल हत्याकांड (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
13 मार्च 2023 (Updated: 13 मार्च 2023, 11:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कई फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. मामले में अतीक अहमद के बेटे असद और अतीक की पत्नी शाइस्ता के अलावा पुलिस मोहम्मद गुलाम, गुड्डू, साबिर और अरमान नाम के आरोपियों को भी खोज रही है. उमेश पाल हत्याकांड में कई ऐसे किरदार सामने आए हैं, जो सीधे तौर पर शूटआउट में शामिल नहीं थे. लेकिन इन पर हत्या की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने की आशंका है.

आजतक के संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल की हत्या और इस हत्या की साजिश रचने के आरोप में अब तक 9 लोग पुलिस की रडार पर हैं. कौन हैं वो 9 किरदार, यहां बताते हैं. 

असद

उमेश पाल हत्याकांड में सबसे प्रमुख किरदार अतीक अहमद के बेटे असद को बताया जा रहा है. असद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा है. उमेश पाल हत्याकांड में असद पर फायरिंग करने का आरोप है. असद LLB का स्टूडेंट है. असद की तलाश पुलिस उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल तक में कर रही है.

गुड्डू मुस्लिम

संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम पर बमबाजी करने का आरोप है. गुड्डू पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है. उत्तर प्रदेश के तमाम माफियाओं से गुड्डू मुस्लिम के संबंध रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि गुड्डू उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गोरखपुर की तरफ निकला था. हालांकि, पुलिस को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

मोहम्मद गुलाम

मोहम्मद गुलाम प्रयागराज में BJP के एक स्थानीय नेता का भाई है. नेता को BJP ने पार्टी से निकाल दिया है. उमेश पाल हत्याकांड में दुकान के अंदर खड़े दिखे शूटर को मोहम्मद गुलाम बताया जा रहा है, जो असद का बेहद करीबी है. STF को आशंका है कि असद और गुलाम एक साथ किसी सुरक्षित स्थान पर छुपे हैं.

साबिर

साबिर अतीक अहमद का बेहद करीबी और भरोसेमंद शख्स बताया जाता है. अतीक अहमद और उसके बेटों के जेल जाने के बाद साबिर ही शाइस्ता परवीन की सुरक्षा में साथ रहने वाला व्यक्ति है. साबिर पर भी उमेश पाल हत्याकांड में असद के साथ फायरिंग करने का आरोप है. आरोप है कि साबिर ने ही उमेश पाल के गनर संदीप निषाद को गोली मारी थी.

मोहम्मद अरमान

अरमान बीते 20 साल से प्रयागराज में कबाब पराठा की दुकान लगाकर रह रहा था. अतीक के एक करीबी के साथ अरमान घूमता था. उमेश पाल हत्याकांड में लाल रंग की बाइक से गुड्डू मुस्लिम को लाने वाला शख्स अरमान ही बताया जा रहा है. अरमान मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जिसकी तलाश में गया, समस्तीपुर, सासाराम तक में पुलिस छापेमारी कर रही है.

शाइस्ता परवीन

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस को शक है उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी शूटर शाइस्ता के किराए वाले मकान में मिलने आए थे. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी हैं, जो हत्याकांड के बाद कोर्ट में मामले की पैरवी कर रही थीं. 

नफीस खान

नफीस खान प्रयागराज में Eat On बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट चलाता है. उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने पहुंचा था, वह क्रेटा कार कुछ समय पहले तक नफीस के नाम थी. अब उस कार को नफीस ने रुखसार नाम की महिला के नाम ट्रांसफर कर दी है. बैंक में रुखसार का कोई ट्रांजैक्शन पुलिस को नहीं मिला है. वहीं रुखसार नफीस अहमद के छोटे भाई की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि कार का ट्रांसफर एक साजिश का हिस्सा है.

बल्ली पंडित

बल्ली पंडित अतीक का करीबी रहा है. बल्ली पंडित को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अतीक के जेल जाने के बाद बल्ली पंडित शाइस्ता के लिए चुनावी काम देखता था. उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. इसमें शाइस्ता के साथ साबिर और बल्ली साथ घूमते दिखे थे. फिलहाल, पुलिस बल्ली के जरिए शाइस्ता के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

सदाकत

सदाकत खान LLB का स्टूडेंट है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदाकत के कमरे में ही शूटरों की मीटिंग हुई. प्लानिंग की एक-एक डिटेल यहीं तैयार हुई थी. सदाकत को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची. उसके कहने पर दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे थे. जहां शूटरों का नाम और हत्या का पूरा प्लान तैयार हुआ था.

आजतक के समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में असद सहित पांच फरार आरोपियों पर इनाम की रकम बढ़ा दी गई है. असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर इनाम की रकम ढाई लाख से बढ़कर 5-5 लाख रुपए कर दी गई है.

वीडियो: उमेश पाल मर्डर 14 दिन बाद भी पुलिस से दूर ये पांच बड़े इनामी, मिली एक और लाश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement