The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UK Knife Attack On Children in...

छोटे बच्चे डांस सीख रहे थे तभी चाकू से हमला हुआ, खून से लथपथ इधर-उधर भागते रहे, 2 की मौत और 9 की हालत गंभीर

England Knife Attack: एक गवाह ने बताया कि उसने 7 से 10 बच्चों को खून से लथपथ भागते देखा. वो सब एक कम्युनिटी सेंटर की ओर भाग रहे थे. उन्होंने गर्दन, पीठ और छाती की ओर इशारा करते हुए कहा, "उन्हें यहां, यहां, यहां, हर जगह चाकू मारा गया था." 6 से 10 साल के बच्चे एक वर्कशॉप में डांस सीख रहे थे.

Advertisement
England Knife Attack
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
30 जुलाई 2024 (Published: 08:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड में एक डांस वर्कशॉप में चाकू से हुए हमले (England Knife Attack) में कम से कम 2 बच्चों की मौत हो गई है. और 9 लोग घायल हैं. न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, 17 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है कि उन्हें वो चाकू भी मिल गया है जिससे हमला किया गया था. उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के लिवरपुल के पास समुद्र किनारे बसे शहर साउथपोर्ट में टेलर स्विफ्ट-थीम वाले एक डांस और योग का कार्यक्रम हो रहा था. इस कार्यक्रम में 6 से 11 साल के बच्चे भाग ले रहे थे. एक गवाह ने AP को बताया कि उसने खून से लथपथ बच्चों को कम्युनिटी सेंटर की ओर भागते हुए देखा.

मर्सीसाइड काउंटी की पुलिस ने बताया है कि अधिकारियों को साउथपोर्ट पर हमले की सूचना दी गई थी. पुलिस ने इसे एक बड़ी घटना बताया लेकिन ये भी कहा कि आम जनता के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है. पुलिस ने इसे आतंकवाद से नहीं जोड़ा है. उन्होंने बताया कि अब तक संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन इतना पता चला है कि वो हमले की जगह से करीब 8 किलोमीटर दूर एक गांव में रहता था.

ये भी पढ़ें: ट्रंप की रैली चल रही थी, पुलिस ने चाकू लिए शख्स को मार गिराया, AK-47 के साथ दूसरा गिरफ्तार

नॉर्थ वेस्ट एम्बुलेंस सर्विस ने कहा है कि घायलों को ‘बच्चों के अस्पताल’ सहित स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 6 घायल बच्चों की हालत गंभीर है. वहीं 2 वयस्क भी बुरी तरह घायल हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटनास्थल के पास के एक दुकान के मालिक बेयर वराथन ने AP को बताया कि उन्होंने 7 से 10 बच्चों को खून से लथपथ भागते देखा. वो सब एक कम्यूनिटी सेंटर की ओर भाग रहे थे. जहां गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बच्चों के लिए कक्षाएं दी जाती है. उन्होंने गर्दन, पीठ और छाती की ओर इशारा करते हुए कहा, "उन्हें यहां, यहां, यहां, हर जगह चाकू मारा गया था. वे सभी लगभग 10 वर्ष के थे. उनमें से एक गंभीर रूप से घायल था."

ब्रिटेन में बच्चों पर सबसे बुरा हमला 1996 में हुआ था. जब 43 साल के थॉमस हैमिल्टन ने स्कॉटलैंड के डनब्लेन में एक स्कूल के जिम में 16 बच्चों और उनके शिक्षक को गोली मार दी थी. इस सब की मौत हो गई थी. इसके बाद इंग्लैण्ड ने लगभग सभी ‘हैंडगन’ के निजी स्वामित्व पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद यहां मार्च 2023 तक के लगभग 40 प्रतिशत हत्याओं में चाकू का इस्तेमाल किया गया था. अब सरकार से ब्लेड वाले हथियारों पर रोक लगाने की मांग की जा रही है.

वीडियो: कांग्रेस पार्षद की बेटी की कॉलेज कैंपस में चाकू मार कर हत्या

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement