ओडिशा के नीमापाड़ा इलाके में शनिवार 19 जुलाई को एक नाबालिग को जिंदा जलाने की खबरआई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. जिस इलाके में यह घटना हुईवो डिप्टी CM प्रवती परिदा का विधानसभा क्षेत्र है. इस हादसे में पीड़िता का शरीर70 प्रतिशत तक जल चुका है. पीड़िता के भाई ने क्या बताया? देखिए वीडियो.