The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ujjain Civil Surgeon sacked, kiss video with nurse inside operation theater goes viral

डॉक्टर ने नर्स को किस किया, वीडियो वायरल हुआ, नौकरी चली गई

लेकिन ऐसा हुआ क्यों?

Advertisement
Img The Lallantop
उज्जैन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का नर्स के साथ वीडियो आया है. छह सेकेंड का वीडियो है. दो बालिग लोग एक-दूसरे को चूम रहे हैं. इस वीडियो पर सिविल सर्जन को पद से हटा दिया गया है. ये उसी वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है.
pic
स्वाति
14 जनवरी 2019 (Updated: 14 जनवरी 2019, 11:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक वायरल वीडियो ने एक सिविल सर्जन की नौकरी छीन ली. ये घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन की है. यहां जिला अस्पताल है. उसके सिविल सर्जन का एक वीडियो आया. वो अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक नर्स को किस कर रहे हैं. छह सेकंड लंबा वीडियो है. इससे पहले कि कुछ समझ आए, वीडियो खत्म हो जाता है. जब दोनों ने किस किया, तब ऑपरेशन थियेटर में कोई ऑपरेशन हो रहा था, ऐसी कोई खबर नहीं है. सर्जन ने जबरन नर्स को चूमा हो, ऐसी भी कोई शिकायत नहीं है. न ही देखने से लगता है कि कोई जोर-जबर्दस्ती हुई है. फिर भी लोग इसे अश्लील वीडियो बता रहे हैं. जितना पता है, वो ये कि प्रमुख सचिव को इस डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के दौरे पर जाना था. उनके दौरे से दो घंटे पहले ही ये वीडियो वायरल हुआ. खबरों के मुताबिक, वीडियो में दिख रही नर्स के ही मोबाइल से ये वीडियो बनाया गया था. वहीं से वीडियो डिपार्टमेंटल ग्रुप पर पहुंचा. वीडियो बाहर आने की खबर मिलते ही आरोपी सिविल सर्जन ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. वीडियो वायरल होने की खबर प्रशासन को मिली. जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा ने आरोपी सिविल सर्जन को पोस्ट से हटा दिया. बोले, अधिकारी अस्पताल के भीतर इस तरह की हरकत नहीं कर सकते. मामले की जांच का आदेश भी दिया है उन्होंने. PTI से बात करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा-
मैंने उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सिविल सर्जन पद से हटा दिया है. नोटिस जारी करके उनसे इस बर्ताव की सफाई भी मांगी गई है.

'रिंकिया के पापा' के इस वर्जन ने इंटरनेट पर आग लगा दी है

Advertisement