The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Udaipur muder: BJP accused Ash...

कन्हैया की हत्या पर भड़की BJP, कहा - "पुलिस ने हत्यारों के भाइयों को सुरक्षा दी"

राजस्थान में आतंकी संगठन पनप रहे हैं - राठौर.

Advertisement
Gehlot-Rathor
बाएं से दाहिने. अशोक गहलोत और राज्यवर्धन सिंह राठौर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
29 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में 28 जून को कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के बाद आज बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राठौर ने कहा कि इस हत्या के लिए सीधे तौर पर अशोक गहलोत सरकार ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. और पिछले 6 महीने में हर हफ्ते इस तरह की आतंकी घटनाएं हो रही हैं.

'तुष्टीकरण कर रही है गहलोत सरकार'

बीजेपी नेता ने अशोक गहलोत पर सरकार तुष्टीकरण का आरोप लगाया. राठौर ने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों में झलकता है कि तुष्टिकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 

एक संप्रदाय पर नर्मी बरती जा रही है जबकि दूसरे के साथ सख्ती. इस मामले में सबसे पहले कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया. कन्हैयालाल लगातार पुलिस से सुरक्षा मांगते रहे लेकिन पुलिस उनसे समझौता करने के लिए कहती रही. कन्हैया को सुरक्षा ना देकर पुलिस ने हत्यारों के भाइयों को सुरक्षा दी.

राठौर ने कहा कि कन्हैयालाल ने 6 दिन तक दुकान बंद रखी. और उसके बाद जब खोली तो उनकी हत्या कर दी गई.

मर्डर नहीं आतंकी हमला है

बीजेपी ने इस मामले पर सीएम अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया. राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही राज्य का गृहमंत्रालय है लेकिन वो इस जघन्य अपराध को आतंकी घटना नहीं मर्डर यानी हत्याकांड बताते हैं. उन्होंने कहा कि, हत्यारों ने हत्या से पहले और बाद दोनों के वीडियो बनाए और हत्या के बाद जारी भी किए. अपने वीडियो में वो दूसरे लोगों को भी हत्या करने के उकसाता है. ये सरासर आतंकी हमला है.

राठौर ने कहा कि राजस्थान में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने कहा,

पिछले 6 महीने में हर हफ्ते राजस्थान में कोई ना कोई आतंकी घटना हुई है. उदयपुर की घटना कोई अलग नहीं है. राजस्थान में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. राजस्थान में आतंकी संगठन पनप रहे हैं. और राजस्थान की सरकार ने इन संगठनों को बढ़ावा देने में सीधे या इनडायरेक्टरी कोई कसर नहीं छोड़ी है.

राठौर ने कहा कि बूंदी में एक मौलाना ने लोगों की गरदन धड़ से अलग करने की बात कही. पुलिस वहीं मौजूद थी, लेकिन मौलाना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जोधपुर में दीपक की हत्या हुई. परिवार हत्यारों का नाम बताता रहा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. राठौर ने ये भी आरोप लगाए कि पिछले साल अक्टूबर में एक RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या की गई. उसकी टांगे काट दी गई. राठौर ने आरोप लगाए कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती इसलिए आतंकियों और जिहादियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement