The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UAE, Maldives and Indonesia join list of nations condemning nupur sharma comment on Prophet muhammad

'हेट स्पीच पर लगाम लगे', अब यूएई, इंडोनेशिया और मालदीव ने नूपुर शर्मा के बयान पर नाराजगी जताई

भारत के बेहद करीबी मालदीव ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?

Advertisement
nupur-sharma-uae
नूपुर शर्मा (बाएं) यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (दाएं) | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
6 जून 2022 (Updated: 6 जून 2022, 12:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस्लामिक या मुस्लिम बहुल देशों से कड़ी प्रतिक्रियाओं का आना जारी है. अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मालदीव ने भी मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की है. यूएई ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है. सोमवार, 6 जून को यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा,

'पैग़ंबर मोहम्मद के अपमान की निंदा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के बयानों की आलोचना करता है. यूएई उन सभी प्रथाओं और व्यवहारों को दृढ़ता के साथ खारिज करता है, जो नैतिक और मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ हैं... सभी धार्मिक प्रतीकों का सम्मान किया जाना चाहिए और हेट स्पीच और हिंसा को पूरी तरह से हतोत्साहित किया जाना चाहिए. ऐसी बातों से बचना चाहिए, जिससे किसी धर्म के मानने वालो की भावनाएं भड़कने का खतरा हो.'

उधर , आजतक के मुताबिक सोमवार को मालदीव की संसद में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ. वहां विपक्ष सरकार से बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर आधिकारिक रूप से विरोध जताने की मांग करने लगा. इसके बाद मालदीव की सरकार ने इस मुद्दे पर अपना रुख साफ किया. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की. साथ ही उनको पार्टी से निलंबित करने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया.

वहीं इंडोनेशिया ने भी प्रतिक्रिया दी है. सोमवार शाम को वहां के विदेश मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट किया गया. इसमें कहा गया है,

"इंडोनेशिया दो भारतीय नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अस्वीकार्य अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की निंदा करता है. जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास को ये संदेश दे दिया गया है."

इससे पहले कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन और ईरान सहित कई देशों ने नूपुर शर्मा के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई. कई ने तो अपने यहां भारतीय राजदूतों को तलब कर इस बयान की निंदा की. मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) ने भी नूपुर के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई.

वैश्विक स्तर पर बढ़ते विरोध के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया. वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी एक्शन लिया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. नवीन कुमार जिंदल ने नूपुर के विवादित बयान के समर्थन में कुछ ट्वीट किए थे. इसके बाद बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान उसे स्वीकार्य नहीं है.

वीडियो देखें | नूपुर शर्मा के बयान पर ओवैसी ने ये खतरा बता दिया!

Advertisement