The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Two frogs who got married for ...

बारिश के लिए जिन मेंढकों की शादी करवाई थी, अब उनका तलाक हो गया

शादी के बाद इतनी बारिश हुई कि मेंढकों को अलग करना ही ठीक समझा गया.

Advertisement
Img The Lallantop
अच्छी बारिश के लिए शादी करवाई गई थी. फोटो- रॉयटर्स
pic
लालिमा
12 सितंबर 2019 (Updated: 12 सितंबर 2019, 06:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अच्छी बारिश हो इसके लिए लोग कई सारे टोटके करते हैं. इन टोटकों में से एक है मेंढकों की शादी. बारिश का मौसम आते ही, कई जगहों पर लोग मेंढकों की शादियां करवाने लग जाते हैं. ये माना जाता है कि इंद्र खुश होंगे और बरसेंगे. ढेर सारी खबरें आने लग जाती हैं इस तरह की शादियों की. आपने मेंढकों की शादी के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन हम ये यकीन के साथ कह सकते हैं कि मेंढकों के तलाक के बारे में आपने कतई नहीं सुना होगा. लेकिन सच तो ये है कि शादीशुदा मेंढकों का तलाक हुआ है. क्यों और कहां? बताते हैं.

मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो इसलिए जुलाई में दो मेंढकों की शादी करवाई गई थी. अब इतनी ज़्यादा बारिश हो चुकी है कि राज्य के कई सारे जिले पानी से डबाडब भर गए हैं. तो लोगों ने सोचा कि इस झमाझम बारिश को रोका जाए. इसलिए इन दोनों मेंढकों का तलाक करवा दिया गया. ये घटना भोपाल की है. दोनों की शादी 19 जुलाई के दिन हुई थी.

11 सितंबर के दिन तक एमपी में सामान्य बारिश से 26 फीसदी ज़्यादा बारिश हो चुकी थी. 8 सितंबर तक तो भोपाल में बारिश का 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया था. इसलिए लोगों ने मेंढकों का तलाक कराने का फैसला किया. 11 सितंबर की शाम इनका तलाक हो गया. ओम शिव सेना शक्ति मंडल के लोगों ने ये तलाक करवाया. इस मौके पर मंत्रों का जाप भी किया गया.


वीडियो देखें:

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement