The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • two different fatwa's from barelvi and deobandi sects of Islam doubled the trouble of a couple

देवबंदी पत्नी, बरेलवी पति, दो-दो फतवों से मारी गई मति

अपना झगड़ा सुलझाने मौलवियों के पास गए, उन्होंने ज़िंदगी और झंड कर दी.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रतीकात्मक इमेज. सोर्स: वुडस्टॉक.
pic
मुबारक
20 मई 2017 (Updated: 20 मई 2017, 08:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इस्लाम को लेकर जो चीज़ सबसे ज़्यादा चर्चा में रहती है और जिसका अक्सर मिस-इंटरप्रिटेशन भी होता है वो है फतवा. मौलाना बिरादरी आज तक इतने अजीबोगरीब फतवे दे चुकी है कि अक्सर उन फतवों का मज़ाक ही बनता आया है. वैसे भी फतवा कोई कानून तो होता नहीं जिसे सीरियसली लिया जाए. ये महज़ एक राय होती है, जिसे मानना न मानना आपके विवेक पर निर्भर करता है. कई बार तो ऐसे फतवों की कीमत उस कागज़ जितनी भी नहीं होती जिस पर वो छपा होता है. लेकिन जब कभी भी कोई बेवकूफाना फतवा जारी होता है, वो आलोचना के रडार पर तुरंत आ जाता है. और इस बार तो एक नहीं दो-दो फतवे आए हैं. एक दूसरे को काटते हुए. कुल मिलाकर मामला मज़ेदार और मूर्खता भरा है.
अमर उजाला में छपी ख़बर के मुताबिक़ बुलंदशहर के रहने वाले एक मुस्लिम दंपत्ति को दो अलग-अलग फिरकों के मौलवियों ने चकरघिन्नी बना के रख दिया है. वो गए तो थे समस्या का हल मांगने, लेकिन समस्या को दोबाला करवा के लौटे हैं. दरअसल ये पति-पत्नी का जोड़ा अलग-अलग फिरकों का अनुयायी है. पति बरेलवी विचारों का है और पत्नी देवबंदी ख़यालात की. ज़ाहिर है दोनों के धार्मिक विश्वासों में कुछ फर्क है.
देवबंदी विचारधारा में मज़ारों पर चादर चढ़ाना, ताजिये में हिस्सा लेना जैसी चीज़ें मना है. जबकि बरेलवियों का इन सब कामों में अक़ीदा है. आपसी दूरियों का आलम ये है कि दूसरे फिरके के इमाम के पीछे नमाज़ पढ़ने तक से कतराते हैं लोग. बरेलवी अपने आप को अहले सुन्नत कहते हैं और देवबंदियों से परहेज़ ही करते हैं. कई मस्जिदों के बाहर ऐसे बोर्ड भी लगे हैं जहां देवबंदियों के आने पर सख्त मनाही की बात लिखी गई है.
बरेलवियों की एक मस्जिद के बाहर लिखा बोर्ड.
बरेलवियों की एक मस्जिद के बाहर लिखा बोर्ड.

बहरहाल ये आपसी जंग जब फिरके से निकल कर परिवार में घुस आई, तो उसने अजीब ही गुल खिलाया.
शकील अहमद की शादी 2004 में सितारा बेग़म से हुई थी. कुछ अरसा तो सब ठीक-ठाक चला. फिर राज़ खुला कि सितारा बेग़म तो देवबंदी अक़ीदे की है और उन तमाम कामों को नापसंद करती है जिनकी देवबंदी फिरका इजाज़त नहीं देता. जैसे मजारों पर फूल चढ़ाना वगैरह-वगैरह. ज़ाहिर सी बात है इन चीज़ों को लेकर टकराव रहने लगा. सितारा बेग़म ने अपने पति को रोकने की कोशिशें की. गुज़रते वक़्त के साथ बात और खराब होने लगी और रोज़ाना झगड़े होने लगे. जब दोनों रोज़-रोज़ की चिकचिक से तंग आ गए, तो उन्होंने सोचा कि क्यों न अपने-अपने फिरकों के उलेमाओं से राय ली जाए. बस यही से मामला बिगड़ गया.
बरेलवी उलेमाओं ने शकील अहमद को कहा कि उनका तो निकाह ही नाजायज़ है. उन्हें पहले अपनी बीवी को बरेलवी ख़यालात अपनाने पर राज़ी करना होगा. उसके बाद दोबारा निकाह करना होगा.
उधर देवबंदी उलेमाओं ने अपने फतवे में सितारा बेग़म से कहा कि वो किसी भी तरह से अपने शौहर को बरेलवी ख़यालात से निकालकर देवबंदी ख़यालात में लाने की कोशिश करे. और इसके लिए अगर उससे जुदा भी होना पड़े तो पीछे न हटे.
ज़ाहिर सी बात है जोड़ने का हल सुझाने की बजाय तोड़ने की रेसिपी चिपकाने वाले इन फतवों से दोनों ही मियां-बीवी भौंचक्के रह गए. अब धर्मसंकट की सी स्थिति में इस जोड़े ने मानवाधिकार का दरवाज़ा खटखटाया है. दोनों फतवों की कॉपी उन्होंने मानवाधिकार आयोग में भेज दी है और उलेमाओं के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.
दोनों मियां-बीवी अगर अपने-अपने विश्वास पर बने रहते और दूसरे को अपनी मान्यताओं के साथ जीने की आज़ादी देते तो ये नौबत ही नहीं आती. काश दोनों ने ही सरशार सैलानी का ये शेर सुना होता.

“चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है हम ही हम हैं तो क्या हम हैं, तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो”




ये भी पढ़ें:

आतंकवादी बताकर ज़िंदगी के नौ साल जेल में कैद रहे इस टीचर की आपबीती

वो हिंदुस्तानी मुस्लिम लड़कियां, जिनसे कठमुल्ले डरते हैं

आतंक के खात्मे के लिए बने इन कानूनों का भी अपना ही आतंक है

इन 40,000 मुसलमानों को भारत से भगाया क्यों जा रहा है?

1000 से ऊपर मुसलमान मार दिए गए हैं और कहीं ये खबर नहीं बताई गई

‘जब भी मैं ये तस्वीर देखता हूं, मर जाने का दिल करता है’

Advertisement