The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • trump says Time for being soft on illegal immigrants over after indian origin man killed in dallas by immigrant

ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय का गला काटने की घटना पर मुंह खोला, हत्यारे को दुष्ट 'एलियन' बता दिया

Indian Man Beheaded in US: आरोपी Yordanis Cobos-Martinez अमेरिका में Cuba का एक Immigrant है. Trump ने कहा कि इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन Joe Biden के कार्यकाल में उसे हमारे देश में वापस छोड़ दिया गया.

Advertisement
trump says Time for being soft on illegal immigrants over after indian origin man killed in dallas by immigrant
ट्रंप ने मृत भारतीय चंद्रमौली को एक 'सम्मानित' व्यक्ति कहा है (PHOTO-X)
pic
मानस राज
15 सितंबर 2025 (Published: 10:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के डैलस (Dallas Murder) में बेरहमी से भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बयान सामने आया है. उन्होंने मारे गए भारतीय चंद्र मौली नागमल्लैया (Chandra Mouli Nagamallaiah) को एक 'सम्मानित' व्यक्ति कहा है. साथ ही उन्होंने हत्यारे के पिछले क्रिमिनल रिकॉर्ड का भी जिक्र किया है.

क्या है पूरी घटना?

अमेरिका के डैलस में मामूली सी बहस पर एक भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पीड़ित के पत्नी और बेटे के सामने आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था. पुलिस ने हत्या के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना टेक्सा के टेनिसन गोल्फ कोर्स के पास इंटरस्टेट 30 के पास मौजूद डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई थी. डैलस पुलिस ने इस घटना में योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज नाम के शख्स को हत्या के संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया. अमेरिकी रिकॉर्ड्स के अनुसार मार्टिनेज एक इमिग्रेंट के तौर पर रजिस्टर्ड है. 

nagmallaiah murder
हत्या का आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (PHOTO-X)

पुलिस के हलफनामे में घटना के एक गवाह के हवाले से बताया गया कि 10 सितंबर की सुबह वह मार्टिनेज के साथ मोटल के एक कमरे की सफाई कर रहे था, तभी मैनेजर नाग मल्लैया उनके पास आए और कहा कि वह टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें. गवाह के अनुसार नागमल्लैया ने सीधे मार्टिनेज से बात करने की बजाय उससे अनुवाद करने के लिए कहा. इससे वह नाराज हो गया. इसके बाद की घटना सीसीटीवी में दिखी. इसमें मार्टिनेज मोटल के कमरे से बाहर निकलता दिखा. उसने एक कुल्हाड़ी निकाली है और नाग मल्लैया पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया.

घबराए हुए नाग मल्लैया मोटल की पार्किंग की तरफ चिल्लाते हुए भागे. मार्टिनेज ने वहां भी उनका पीछा किया और उन पर हमला कर दिया. यह देखकर पीड़ित की पत्नी और बेटा सामने की ऑफिस से भागते हुए आएऔर बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन मार्टिनेज किसी के काबू में नहीं आया. उसने उन्हें भी बार-बार धक्का दिया और कुल्हाड़ी से पीड़ित पर हमला करना जारी रखा. वह तब तक हमला करता रहा, जब तक पीड़ित का सिर धड़ से अलग नहीं हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मार्टिनेज ने इसके बाद पीड़ित के सिर पर लात मारी और उसे कचरे के डिब्बे में फेंक दिया.

प्रेसिडेंट ट्रंप ने क्या कहा? 

लगभग 4 दिनों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने हत्यारे को एक खतरनाक ‘एलियन’ कहा. साथ ही उन्होंने मारे गए शख्स को एक ‘सम्मानित’ व्यक्ति बताया. और तो और, इस घटना के लिए उन्होंने बाइडन प्रशासन की नीतियों को भी जिम्मेदार ठहराया. ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा

मुझे डैलस, टेक्सस के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है. उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था, बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया. इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारे देश में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था.

ट्रंप ने आगे लिखा

निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​समाप्त हो गया है! होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर जार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं।.यह अपराधी, जिसे हमने हिरासत में लिया है, उस पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा. उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर हत्या का आरोप लगाया जाएगा.

इस घटना पर अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित भारतीय कॉन्सुलेट जनरल ने भी दुख जताया. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा

ह्यूस्टन स्थित भारतीय कॉन्सुलेट जनरल, टेक्सस के डैलस स्थित अपने वर्कप्लेस पर निर्मम हत्या किए गए भारतीय नागरिक श्री चंद्र नाग मल्लैया की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है. हम परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. आरोपी डैलस पुलिस की हिरासत में है. हम मामले पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार मार्टिनेज ने कुल्हाड़ी से नाग मल्लैया की हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला पूर्वनियोजित था कि नहीं.

वीडियो: अमेरिका में भारतीय की हत्या, पत्नी और बच्चे के सामने सिर धड़ से अलग कर दिया

Advertisement