अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ के बावजूद, भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहींकिया है. रूस ने अब भारत के इस कदम की सराहना की है. रूसी विदेश मंत्रालय ने 14सितंबर को एक बयान में भारत और रूस के संबंधों को लेकर काफ़ी कुछ कहा है. आरटी केनाम से मशहूर रशिया टुडे के सवालों के जवाब में रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा किडॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भी रूस के साथ संबंधजारी रखने के लिए हम भारत की सराहना करते हैं. भारत के साथ संबंधों को नुकसानपहुंचाने की कोई भी कोशिश नाकाम होगी. क्या कहा है रूस ने, जानने के लिए देखेंवीडियो.