The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Trump Musk Tariff Contradictio...

टैरिफ पर मस्क और ट्रंप सरकार में झगड़ा, बात एक-दूसरे को 'मूर्ख-महामूर्ख' बताने तक पहुंच गई

US Tariff War: हुआ यूं कि Donald Trump के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने Elon Musk की Tesla कंपनी को कार मैन्युफैक्चरर नहीं बल्कि कार असेंबलर बता दिया था. विवाद की शुरुआत यहीं से हुई.

Advertisement
Musk and Trump
मस्क ने ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो को 'मूर्ख' कह दिया. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
9 अप्रैल 2025 (Published: 07:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए टैरिफ (US Tariff) की खूब चर्चा हो रही है. अब खबर है कि ट्रंप के करीबी उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) भी इस फैसले से नाराज़ हैं. टैरिफ को लेकर मस्क और ट्रंप सरकार के बीच चल रहे मतभेद के संकेत व्हाइट हाउस से भी मिले हैं. इस झगड़े की शुरुआत ट्रंप के ट्रेड एडवाइज़र पीटर नवारो के एक बयान से हुई.

दरअसल, हुआ यूं कि एक टीवी इंटरव्यू में नवारो ने मस्क की टेस्ला कंपनी को कार निर्माता नहीं बल्कि 'कार असेंबलर' (Car Assembler) कह दिया. नवारो यह संकेत देना चाह रहे थे कि मस्क टैरिफ के पक्ष में क्यों नहीं हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ला अपनी कारों के लिए बैटरियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और टायर विदेशों से आयात करती है. एक्स्ट्रा टैरिफ लगने से ये सामान महंगे हो जाएंगे.

मस्क इस बयान पर भड़क गए. इतने भड़के कि उन्होंने ट्रंप के ट्रेड एडवाइज़र को "ईंटों से भी ज़्यादा मूर्ख" कह दिया. उन्होंने दावा किया कि टेस्ला के पास अमेरिका में सबसे ज़्यादा निर्मित कारें हैं.

"ईंटों की बेइज्जती…"

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस झगड़े को और तूल दी. इसके बाद मस्क एक स्टेप और आगे निकल गए. उन्होंने लिखा,

पीटर नवारो को ईंटों से ज्यादा मूर्ख कहने के लिए माफी ईंटों से माफी मांगता हूं. ये ईंटों की बेइज्जती है.

Rahul aur Anjali ka jhagda
‘राहुल’ और ‘अंजली’ का झगड़ा हो गया?
वॉइट हाउस ने क्या कहा?

8 अप्रैल को वाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट से पत्रकारों ने इस बारे में सवाल पूछे. उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,

ये कोई रहस्य नहीं है कि टैरिफ और व्यापार पर मस्क और नवारो के विचार अलग-अलग हैं. लड़के तो लड़के ही होते हैं और हम झगड़ा जारी रहने देंगे. (Boys will be boys and we will let the sparring continue.) अमेरिका के राष्ट्रपति इतिहास में सबसे पारदर्शी प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं.

Ye bhi theek hai meme
ये भी ठीक है.

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप की 'धमकी' खूब सुन ली, अब टैरिफ के बारे में 'ए टू जेड' सब जान लीजिए

सीधे तौर पर भी की आलोचना

ये खबर तब आई है, जब पिछले दिनों ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा कि मस्क ने निजी तौर पर ट्रंप से कहा था कि वो चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम करें. इटली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मस्क ने टैरिफ पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका और यूरोप को जीरो टैरिफ पॉलिसी अपनानी चाहिए. उन्होंने ट्रम्प की टैरिफ नीति को प्रैक्टिकल नहीं बताया था. 

वीडियो: ट्रंप के टैरिफ का असर, भारत समेत कई देशों का स्टॉक मार्केट क्रैश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement