The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • TroyBoi lashes out at Baaghi 3 makers for Tiger Shroff Disha Patani song Do You Love Me

बागी 3 के 'डू यू' गाने पर कॉपी करने के आरोप लगे हैं, पिक्चराइजेशन देखकर तय करिए सच क्या है?

इस गाने को रीक्रिएट करने वाले TroyBoi ने 'बागी 3' के मेकर्स को जमककर लताड़ा है.

Advertisement
Img The Lallantop
troyboi ने पिछले साल अगस्त में 'डू यू' गाने के ऑरिजनल वर्जन को रीक्रिएट किया था.
pic
नेहा
28 फ़रवरी 2020 (Updated: 28 फ़रवरी 2020, 02:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रॉयबोई (TroyBoi) ब्रिटेन के म्यूजिशियन और सॉन्ग प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अगस्त 2020 में एक गाना रीक्रिएट किया था. 'डू यू'. जो काफी फेमस हुआ था. यूट्यूब पर अभी तक इसे 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रॉयबोई ने 'बागी 3' के मेकर्स पर उनका 'डू यू' का रीक्रिएट वर्जन कॉपी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में बहुत सारी पिक्चर्स लगाकर फिल्म के डायरेक्ट और प्रोड्यूसर्स का मजाक भी बनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,

क्या बिडंवना है कि मेरा लेटेस्ट गाना भारत के लिए एक ट्रिब्यूट था और अब ये हुआ है. खैर, बिस्तर पर लौट रहा हूं. सीजेबल चेक के सपने देखने.

ट्रॉयबोई ने अपने 'डू यू' गाने और 'बागी 3' के 'डू यू लव मी' गाने के सिमिलर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. अगली स्टोरी में उन्होंने लिखा कि ये गाना उन्हें 'डोन्गा' (Donga) फिल्म के 'गोलीमार' सॉन्ग की याद दिला रहा है. गोलीमार गाना माइकल जैक्शन के एक सॉन्ग की नकल था. इस गाने में टॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी थे.

12

'बागी 3' के प्रोड्यूसर्स ने 'डू यू लव मी' गाने को रीक्रिएट करने के लिए रेने बेन्डाली से राइट्स लिए हैं. 'बागी 3' में 'डू यू लव मी गाना' टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया है.

'डू यू' गाने का इतिहास

'डू यू' गाना आजकल का नहीं है. ये गाना ऑरिजनली 1978 में पहली बार गाया गया था. इसके जनक हैं एडवर्ड बेंडाली (Edward Bendaly) और उनके 12 बच्चे. लेबनान की ये बेंडाली फैमिली लेबनीज ग्रुप (Lebanese Group) और बेंडाली फैमिली बैंड जैसे नामों से फेसम थी. इस गाने को माइकलीन, रेने, डोरा, फादिया, नोरमा, रोजर, योला, सोनिया, हानिया, नादिया, रान्डा और फादी ने गाया था. इस गाने का ऑरिजनल वीडियो 1978 में कुवैत में शूट किया गया था. बेंडाली परिवार पहली बार कुवैत घूमने आया था.

ऑरिजनल 'डू यू' गाना का कई बार रीमिक्स बन चुका है. एक बार TroyBoi ने भी किया है और उनका कहना है कि 'बागी 3' का 'डू यू' गाने के कई सीन उनके रीक्रिएट वर्जन के हूबहू ही हैं. TroyBoi की बात का मेकर्स ने कोई जवाब नहीं दिया है. TroyBoi का डू यू लव मी रीक्रिएट वर्जन आप नीचे देख सकते हैं.

खैर, 'बागी 3' की बात करें तो इसका टाइम शुरू से खराब चल रहा है. जब फिल्म का ट्रेलर आया था, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी. कई सीन को कैप्टन अमेरिका और वंडर वुमन से कॉपी बताए गए.

हालांकि 'डू यू' गाना यूट्यूब पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 61 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे आप नीचे देख सकते हैं.

'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज होने वाली है.


Video: उधार मांगकर ऑडिशन दिया था और अब इंडियन आइडल 11 का विनर बन गया

Advertisement