The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • top ten economy countries and photo on their currency

दुनिया की टॉप-10 इकॉनमी वाले देशों में जो नोट चलते हैं, उनपर किसकी तस्वीरें होती हैं?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हाल ही में कहा कि भारत में नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर भी होनी चाहिए.

Advertisement
top ten economy countries and photo on their currency
टॉप 10 इकोनॉमी वाले देश और उनकी करेंसी. (फोटो-विकिपीडिया)
pic
ज्योति जोशी
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 27 अक्तूबर 2022, 06:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होने की भी बात कही. इसे लेकर काफी विवाद हुआ. ऐसे में ये जानना रोचक होगा कि आखिर दुनिया की टॉप अर्थव्यवस्था वाले देशों के नोटों पर किनकी फोटो है और क्यों?

1. अमेरिका

US की करेंसी पर डॉलर के हिसाब से सात अलग-अलग लोगों की तस्वीर छपी होती हैं. एक डॉलर के नोट पर जॉर्ज वॉशिंगटन की फोटो छपी है. इसी तरह 2 डॉलर पर थॉमस जेफरसन, 5 डॉलर के नोट पर अब्राहम लिंकन, 10 डॉलर पर एलक्जेंडर हैमिलटन, 20 डॉलर के नोट पर एंड्रयू जैकसन, 50 डॉलर पर यूलेसेस एस. ग्रांट और 100 डॉलर के नोट पर बेंजमिन फ्रेंकलिन की फोटो छपी है.

सोर्स- विकिपीडिया
2. चीन

चीन की करेंसी युआन पर माओत्स तुंग की तस्वीर है, जिन्होंने कम्युनिस्ट चीन की स्थापना की थी. कम्युनिस्ट पार्टी के साहित्य में माओत्से तुंग या माओ को क्रांति का जनक कहा जाता है, जिन्होंने चीन में सर्वहारा का शासन स्थापित किया.

सोर्स- विकिपीडिया

3. जापान

जापान की करेंसी है येन. इसमें एक हजार के नोट पर वहां के जीवाणु विज्ञानी हिदेयो नोगुचि की फोटो है. दो हजार के नोट पर शुरू किले के मेन गेट शुरेमॉन की फोटो है. इसी तरह पांच हजार के नोट पर फेमस लेखक इचियो हिगुचि और दस हजार के नोट पर लेखक और पत्रकार फुकुज़ावा युकिचिओ की तस्वीर बनी हुई है.

सोर्स-फ्लिकर
4. जर्मनी

जर्मनी की करेंसी यूरो पर अलग अलग नोट के हिसाब से वहां के आर्किटेक्चर की फोटो छपी गई हैं. 5 यूरो पर क्लासिकल आर्किटेक्टर दिखाया गया है. इसी तरह 10 यूरो पर रोमन, 20 यूरो पर गॉथिक, 50 यूरो पर रेनेसां, 100 यूरो पर बेरोक-रोको और 200 यूरो पर आर्ट नूवो दिखाया गया है. 

सोर्स- विकिपीडिया
5. भारत

भारत की करेंसी रुपये पर महात्मी गांधी की तस्वीर बनी हुई है. 1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई थी.

6. ब्रिटेन

UK की करेंसी पाउंड है, जिस पर महारानी एलिजाबेथ II की फोटो छपी होती है. एलिजाबेथ 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं और 70 साल तक महारानी रहीं. ब्रिटेन  के अलावा एलिजाबेथ 15 और देशों की भी क्वीन थीं.

फोटो- रॉ पिक्सल
 7. फ्रांस

फ्रांस में भी जर्मनी की तरह यूरो चलता है. इसमें अलग अलग नोट के हिसाब से वहां के आर्किटेक्चर को दिखाया गया है.

सोर्स- विकिपीडिया
8. इटली

इटली में भी फ्रांस और जर्मनी की तरह ही यूरो चलता था. 1862 से 2002 तक इटली की करेंसी लीरा हुआ करती थी. उसपर मारिया मोंटेसरी, गुग्लिल्मो मार्कोनी और बेलिनी जैसे महान लोगों की तस्वीरें छपी थीं. 

फोटो- विकिपीडिया (बाएं-यूरो, दाएं-लीरा)
9. कनाडा

कनाडा की करेंसी है कैनेडियन डॉलर. 5 कैनेडियन डॉलर पर लॉरियर की फोटो है. इसी तरह 10 के नोट पर जॉन ए मैकडोनाल्ड, 20 के नोट पर क्वीन एलिजाबेथ II, 50 के नोट पर विलियम लियोन मैकेंज़ी किंग और 100 के नोट पर रॉबर्ट बोर्डेन की तस्वीर होती है. 

सोर्स- नीडपिक्स
10. साउथ कोरिया

देश की करेंसी है वॉन. इसमें 1000 के नोट पर कोरियन फिलॉसफर यी ह्वांग, 5000 के नोट पर फिलॉसफर और लेखक यी यी, 10000 के नोट पर सेजोंग और 50 हजार के नोट पर शिन साइमदांग की फोटो है. 

सोर्स- नीडपिक्स

(टॉप 10 अर्थव्यवस्था वाले देशों की ये लिस्ट बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट से ली गई है)

देखें वीडियो- क्या अब भारतीय करेंसी पर अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर छपेगी?

Advertisement