The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • this is why jayalalitha was called amma

इस वजह से जयललिता को अम्मा कहा जाता था

तमिलनाडु में त्राहिमाम मचा हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
ऋषभ
6 दिसंबर 2016 (Updated: 6 दिसंबर 2016, 07:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जयललिता की मौत की खबर से तमिलनाडु में त्राहिमाम मचा हुआ है. लोग कह रहे हैं कि अब दूसरी अम्मा नहीं आएगी. पर जया को अम्मा क्यों कहा जाता था? ऐसा भी नहीं था कि जया बहुत दिन से अस्सी साल पार कर चुकी थीं. अभी तो 68 की ही थीं. पर बड़े-बूढ़े सब अम्मा ही कहते थे. ये संयोग की बात है कि जब फिल्मी करियर में जया ने अपना पहला गाना गाया था उसके बोल यही थे- अम्मा का प्यार. गाना तमिल में था. मतलब यही था. जयललिता ने भी एक बार कहा था- अम्मा कहा जाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. कहते हैं कि जया की एक स्कीम ने उन्हें अम्मा के पद पर स्थापित कर दिया. थोटिल कुजंडई मतलब क्रैडल बेबी स्कीम. जो लोग बच्चे पैदा करके छोड़ देते हैं, वो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं. पता नहीं कैसे. पर जयललिता ने उन बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. तय किया कि सरकार इनको पालने का खर्च भरेगी. बहुत सारे बच्चों को अपनाया गया इस स्कीम के चलते. ये सबसे बड़ी वजह है जिससे लोगों ने जया को अम्मा कहना शुरू किया. इसके अलावा जया ने कैंटीन चलवाए. अम्मा कैंटीन. इसमें इडली एक रुपये तक की भी मिलती है. फोन और मिनरल वॉटर भी मिलता है. अम्मा कैंटीन बहुत पॉपुलर हुआ है. पर ये वजह नहीं है अम्मा कहने की. क्योंकि ये अम्मा कहे जाने के बाद की घटना है. एक संभावना ये है कि तमिलनाडु के कल्चर में औरतों के मातृत्व को बहुत सेलिब्रेट किया जाता है. इंदिरा गांधी को अन्नाई इंदिरा और सोनिया गांधी को अन्नाई सोनिया कहा जाता है तमिलनाडु में. पर ये संबोधन थोड़े दूर के हैं. जया वाला अम्माइयार बहुत प्यार भरा है. पर अगर पार्टी की बात करें तो ये बहुत पहले शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री बनते ही विधायकों ने अम्मा कहना शुरू कर दिया था. अपनी निष्ठा दिखाने के लिए. जब जया के दत्तक बेटे की शादी हुई तो उस दौरान बड़ा भारी इंतजाम हुआ था. सारे विधायकों को उनसे मिलने का मौका मिला था. सबने अम्मा कहना शुरू कर दिया था. पर जनता में ये धीरे-धीरे बहुत बाद में फैला. वैसे ये कल्चर इंडिया के और राज्यों में भी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दीदी और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बहन जी कहा जाता है. जयललिता ने ये योजनाएं भी चलाई हैं, जिन्होंने उनको और पॉपुलर किया-1. नौकरीपेशा औरतों को स्कूटर खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी. 2. गर्भवती औरतों को 18 हजार रुपये और छुट्टी भी दी. 3. लड़कियों की शादियों में एक तोला सोना देने की भी स्कीम चलाई. 4. आविन दूध का दाम 25 रुपये तय किया. 5. बेरोजगार युवाओं का एजुकेशन लोन सरकार की तरफ से भरने का वादा किया. 6. लोकल मंदिरों में एक लाख रुपये का डोनेशन दिया. 7. अम्मा बैंकिंग कार्ड के तहत सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए लोगों को कार्ड मुहैया कराए. 8. हर घर में सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया.

पनीरसेल्वम तो ठीक हैं, पर अम्मा का असली वारिस कोई और है!

जयललिता अपनी पार्टी को हैंडबैग में लेकर चलती थीं?

MGR की याद में बनाए गए मेमोरियल में होगा जयललिता का अंतिम संस्कार

जब चाहकर भी अपोलो अस्पताल में नहीं घुस पाई थीं जयललिता

Advertisement