The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Thieves Steal Computers From Odisha School, Leave Message Its me Dhoom 4, we will return, coming soon

स्कूल से कंप्यूटर और प्रिंटर चुराया, दीवार पर लिखा, 'धूम 4, हम फिर से आएंगे'

चोरों ने चैलेंज देते हुए लिखा, 'अगर पकड़ सकते हो तो पकड़कर दिखाओ'

Advertisement
odisa-school
चोरो के बाद चोरों ने दिया बड़ा चैलेंज | फोटो: कलिंगा न्यूज़/यूट्यूब
pic
अभय शर्मा
4 जुलाई 2022 (Updated: 4 जुलाई 2022, 02:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ये मैं हूँ, धूम 4, हम फिर जल्द लौटेंगे, अगर पकड़ सकते हो तो हमें पकड़ कर दिखाओ'

ये फिल्मी डायलॉग कुछ चोरों ने उड़ीसा के एक स्कूल में लिखा, वो भी काफी सामान चुराने के बाद. घटना राज्य के नबरंगपुर जिले की है. यहां के टेंटुलिखूंटी इलाके में स्थित इंद्रावती हाई स्कूल में शुक्रवार, 1 जुलाई को कुछ चोर घुसे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक ये चोर दरवाजा तोड़कर प्रिंसिपल के ऑफिस में गए. इसके बाद इन्होंने कथित तौर प्रिंसिपल के कमरे से कंप्यूटर, प्रिंटर, वेटिंग मशीन, साउंड सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें चुरा लीं.

जाते-जाते इन चोरों ने ब्लैक बोर्ड पर स्कूल प्रशासन को चैलेंज करते हुए एक मैसेज लिखा. अंग्रेजी और उड़िया भाषा में लिखे गए इस मैसेज में चोरों ने लिखा, 'ये मैं हूं, धूम 4, जल्द लौटेंगे, अगर स्कूल वाले हमें पकड़ सकते हैं तो पकड़ कर दिखाएं.'

बता दें कि धूम एक बॉलीवुड फिल्म है, इस फिल्म के 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं. अब सभी सभी पार्ट्स में चोर और पुलिस की कहानी दिखाई गई है. इनमें एक चोर पुलिस को चैलेंज करके चोरी को अंजाम देता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धूम सीरीज का चौथा पार्ट भी जल्द रिलीज हो सकता है.

अगले दिन स्कूल खुला तो पता चला

स्कूल में चोरी का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन स्कूल खुला. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल सर्वेश्वर बेहरा ने नबरंगपुर के खाटीगुडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. बेहरा की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक जांच टीम स्कूल में भेजी. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते की भी मदद ले रही है.

तीसरी चोरी 

उड़ीसा बाइट न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक नबरंगपुर में इससे पहले भी इस तरह की कुछ चोरियां हो चुकी हैं. ये चोरियां यहां के नंदाहांडी इलाके के एक स्कूल और टेंटुलिखूंटी स्थित शिक्षा विभाग के ऑफिस में हुई थीं. यहां से भी चोरों ने कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया था.

एक ही तरह की कई चोरियां होने और अब चोरों के चैलेंज के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर ये चोर जल्द नहीं पकड़े गए तो इनकी हिम्मत और बढ़ेगी जिससे इलाके में चोरी की वारदातें होंगी.

Advertisement