जानते हैं, AAP की सरकार आपका पैसा कैसे उड़ा रही है?
दिल्ली के बाहर ऐड छपवाने में कितना खर्च किया गया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जो हर वक़्त के टीवी और रेडियो पर जो ऐड आते रहते हैं ना. AAP सरकार की तारीफों वाले. जिसमें खुद केजरीवाल लोगों को अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनवाते हैं. और कहते हैं कि भ्रष्टाचार रहित सरकार उनका सपना है. उन सारे ऐड्स में ही पैसे की घोर धांधली है. कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया (CAG) ने दिल्ली सरकार के खर्चों का ऑडिट किया. देखा कि AAP सरकार ने प्रचार के लिए बहुत सारा पैसा खर्च किया है. उन खर्चों की कोई जवाबदेही भी नहीं है. इंडिया टुडे ने ऑडिट की कॉपी के हवाले से पूरा ब्योरा दिया है. पूरा कच्चा-चिट्ठा यहां पढ़ लो. 1. 21.62 करोड़ रुपए ऐसे ऐड पर खर्च किए, जिससे पार्टी की इमेज बनाई जा सके. जब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सौ दिन पूरे कर लिए थे, जगह-जगह पोस्टर लगे थे 100 दिन AAP सरकार के. टीवी और FM पर भी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के ऐड आते थे. CAG का कहना है कि इन ऐड्स में बहुत बेतुकी बातें छापी और कही गई थीं. पहले ये ऐड 45 सेकंड का था. बाद में CM और डिप्टी CM भी आ गए. उनके बाइट भी जोड़े गए. अब ऐड 120 सेकंड का बन गया. सिर्फ एक कैंपेन में 1.74 करोड़ सरकार की तारीफें करने में बर्बाद कर दिए गए. वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे, भ्रष्टाचारियों की साजिशों के बावजूद, केजरीवाल सरकार ने रचा इतिहास. इस तरह के कैंपेन पर 2.15 करोड़ रुपए खर्च किए गए.वो परेशान करते रहे, केजरीवाल ऐड लगाते रहे.

