The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • The owner of Kickass Torrents ...

टॉरेंट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, पर घबराने की जरूरत नहीं है मितरों!

क्या है टॉरेंट? Kickass का मालिक क्यों गिरफ्तार हुआ है अमेरिका में?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
ऋषभ
22 जुलाई 2016 (Updated: 22 जुलाई 2016, 03:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'टॉरेंट वाली सबसे बड़ी वेबसाइट' Kickass Torrent को अमेरिका ने बंद करवा दिया है. वहां के स्पेशल एजेंट्स ने इसके मालिक अर्तेम वॉलिन को पोलैंड में पकड़वा दिया है. अब उसको पोलैंड से अमेरिका ले जाने की तैयारी हो रही है.
लेकिन इससे 'टॉरेंट से डाउनलोड कर ले' वाली जमात को कद्दू फर्क पड़ेगा.  Kickass की नई वेबसाइट आ चुकी है. वैसे भी सैकड़ों टॉरेंट साइट अवेलेबल हैं.
2008 में बनी ये वेबसाइट इंजीनियरिंग वाले लोगों के सिलेबस में तुरंत शामिल हो गई थी. हालांकि उस वक़्त The Pirate Bay, ISO Hunt, Monova जैसी बहुत सी वेबसाइट इससे आगे थीं. पर कई देशों ने मिलकर जब The Pirate Bay को बंद करवा दिया और इसके फाउंडर को अरेस्ट कर लिया, तब Kickass Torrent ने रफ़्तार पकड़ी. 2011 में कॉलेज पास कर जानेवाले सीनियर 2015 के अपने जूनियर बच्चों से बात करते वक़्त बड़े ही स्नेह से कहते: अच्छा, Kickass इतना बड़ा हो गया?
ISO Hunt ने इसी स्नेह का ख्याल करते हुए Kickass की एक मिरर वेबसाइट बनाई है जिसमें 'Freedom of Information' पर हमले की 'निंदा' की गई है. इसमें कहा गया है कि जब पूरी दुनिया में आतंकवाद और हमले हो रहे हैं तो इन लोगों को यही सूझ रहा है. बहुत इमोशनल सा है. खुद ही पढ़ लीजिये:
kickass

Kickass का फाउंडर अर्तेम वॉलिन कैसे पकड़ा गया?

अर्तेम वॉलिन के पकड़े जाने की कहानी दिलचस्प है. अर्तेम दुनिया की सबसे बड़ी फ्री की डाउनलोड करानेवाली साइट चलाते हैं. इनका पूरा मैटेरियल गैर-कानूनी है. अर्तेम ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि एकदम कानूनी रूप से कुछ डाउनलोड कर खुद फंस जाएगा. अर्तेम एप्पल की iTunes से डाउनलोड कर पुलिस के हाथ आये. उन पर हजारों-लाखों फिल्मों, वीडियो गेम्स, टीवी शोज और म्यूजिक एलबम्स की अवैध कॉपी बनाने का आरोप है. उनके इस मायाजाल की कुल कीमत 60 अरब रुपये बताई जा रही है.
48 पेज की क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. इसमें अर्तेम के पकड़े जाने की पूरी कहानी है. इसके पीछे एक स्पेशल एजेंट जेयर्ड डर-येघियन को लगाया गया था. क्योंकि अर्तेम को पकड़ने की कोशिश बहुत पहले से हो रही थी और वो सबको बहुत बार चकमा दे चुका था.
नवम्बर 2015 से येघियन ने अर्तेम के एक स्टाफ से रेगुलर डील की. डील थी कि येघियन Kickass पर एक लिंक देंगे. लोग लिंक पर क्लिक करेंगे और वो लिंक लोगों को एक दूसरी वेबसाइट पर ले जायेगा. उस वेबसाइट पर येघियन अमेरिका में एडमिशन के बारे में बताएंगे.
Kickass पर येघियन का दिया लिंक
Kickass पर येघियन का दिया लिंक-www.engadget.com से

इस काम की कीमत 300 डॉलर रोज लगाई गई थी. 14 मार्च 2016 को ये लिंक आ गया वेबसाइट पर. पांच दिन तक रहा. पर इतने में ही पता चल गया कि Kickass को दिया गया पैसा कहां जाता है. इसके अलावा इस पूरे प्रोसेस से इनका ऑफिशियल ईमेल एड्रेस pr@kat.cr भी हासिल हो गया. ये लिंक वेबसाइट के फेसबुक पेज पर ले गया: official.KAT.fanclub. इसमें सबसे मारक बात ये थी कि ये लोग अपने लेन-देन में एप्पल की आईडी और ईमेल इस्तेमाल कर रहे थे.
फेसबुक और एप्पल का इस्तेमाल कर अमेरिकी पुलिस ने एक वेबसाइट को बंद तो करवा दिया है. पर सबको पता है कि पांच मिनट में एक नई वेबसाइट खड़ी हो जाएगी. कानून पढ़ाने वाले कहते हैं कि ये डाउनलोड वाला काम वही है जिसे शास्त्रों में चोरी कहा गया है. वहीं कानों पर हेडफोन लगाए 'पिक्चर-प्रेमी' कहते हैं कि डाउनलोड रोकने वाला काम वही है, जिसे शास्त्रों में परपीड़ा कहा गया है.

टॉरेंट क्या है?

1.दुनिया में जब भी किसी चीज के लिए सभी दौड़ पड़ते हैं तो मारा-मारी की स्थिति हो जाती है. पर टॉरेंट की दुनिया में जीने के लिए ये दौड़ ही ऑक्सीजन है.
2.जब भी हम किसी लिंक पर डाउनलोड के लिए क्लिक करते हैं तो सिर्फ हमको मिलता है. पर टॉरेंट में एक साथ सबको एक ही चीज दी जाती है.
3.इसमें हर यूजर नेटवर्क से एक फाइल डाउनलोड कर रहा है और साथ ही दूसरों से शेयर भी करता है.
4.इसमें आपको पूरी फाइल एक साथ नहीं मिलती ना ही एक साथ आप पूरी फाइल शेयर कर देते हैं. बहते पानी सा डाउनलोड होता है, सबकी क्षुधा एक साथ तृप्त होती रहती है.
5.इसके लिए दो चीजों की जरूरत होती है: 1. टॉरेंट क्लाइंट मतलब जो टॉरेंट अपलोड कर रखता है और 2. टॉरेंट फाइल मतलब जिसमें हमारे काम का सिनेमा, गाना रहता है.
6.इसी में एक शब्द आता है: बिट टॉरेंट . ये एक प्रोटोकॉल यानी मेथड है टॉरेंट फाइल शेयर करनेवाली वेबसाइट से डाउनलोड करने का. जो सॉफ्टवेयर बिट टॉरेंट यूज करते हैं उनको बिट टॉरेंट क्लाइंट कहते हैं. µTorrent, Vuze या BitTorrent बेस्ट क्लाइंट माने जाते हैं. क्योंकि कंप्यूटर पर ये ज्यादा जगह नहीं घेरते और यूज में एकदम आसान होते हैं.
7.  .torrent फाइल पूरी फाइल नहीं होती है. इसमें डाटा होता है जो एक्चुअल फाइल की ओर ले जाता है. ये एक मैप की तरह होता है जो सिनेमा या गाने का हर पार्ट असेम्बल कर देता है.
8.  torrent फाइल के लिए आपको कुछ वेबसाइट चाहिए होती हैं जो टॉरेंट फाइल रखती हैं. जैसे Torrentz, The Pirate Bay, Kickass Torrents, ISOHunt
तो Kickass Torrents यही काम करती थी. कोई भी किसी भी मूवी को अपलोड कर देता है. और ये एक साथ सबमें शेयर हो जाती है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement