आज शो में बात होगी नीतीश कुमार के बयानों की. स्त्री पुरुष के संबंधों को लेकर दिया गया ये बयान मूर्खतापूर्ण है, साथ ही बहुत ज्यादा नासमझी से भरा हुआ है. अगर ऐसा न होता तो बिहार के सीएम को ये नहीं कहना होता कि उन्हें अपने बयान पर शर्म है. लेकिन उनका यही एक बयान नहीं है, जो समस्याग्रस्त हो. वो पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं. सब कुछ की बात करेंगे, और बात करेंगे राजनीति की.