मुगलों की महागाथा 'द एम्पायर' सीरीज़, जो टीज़र से तो 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' के टक्कर की लग रही है
और क्या-क्या ख़ास बातें हैं 'द एम्पायर' सीरीज़ की, यहां पढ़ते चलिए.
Advertisement

'एम्पायर' से पहले भी फ़िल्म 'वीरम' में कुणाल एतिहासिक किरदार निभा चुके हैं.

'एम्पायर' की कहानी 'एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल :राइडर्स ऑफ़ द नार्थ" पर बेस्ड है.
#कैसा होगा सीरीज़ संस्करण? 'द एम्पायर' सीरीज़ के भी 6 सीज़न आएंगे. हर किताब पर एक सीज़न बेस्ड होगा. पहला सीज़न 'एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल्स' की पहली वॉल्यूम 'एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल्स : राइडर्स फ्रॉम दी नॉर्थ' पर बेस्ड है. इस सीज़न में बाबर के भारत आने और भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना करने की दास्तान दिखाई जाएगी. देखने को मिलेगा कि बाबर काबुल से भारत कैसे आए. और बरसों-बरस हिंदुस्तान पर हुकूमत का सिलसिला कहां से शुरू हुआ.

'एम्पायर'सीरीज़ में बाबर.
#बेहतरीन VFX और लोकेशन्स का मिश्रण 'द एम्पायर' का कुछ हिस्सा जयपुर में शूट हुआ और बाकी हिस्सा कर्जत में. कुछ महत्वपूर्ण सीन्स की शूटिंग उज़बेकिस्तान में भी हुई है. शो का प्रोडक्शन डिज़ाइन और VFX बहुत ही आला दर्जे के महसूस हो रहे हैं. 'द एम्पायर' अपने आप में एक विज़ुअल ट्रीट लग रही है. टीज़र नहीं देखा हो तो देखते चलें.
#लेखक-निर्देशक कौन हैं 'द एम्पायर' का स्क्रीनप्ले 'ब्लैक', 'गुज़ारिश', 'लुटेरा' जैसी फ़िल्मों की राइटिंग टीम का पार्ट रहीं भवानी अय्यर ने, 'माना के हम यार नहीं' जैसे दिलनशी गीतों को लिखने वालीं कौसर मुनीर के साथ मिलकर लिखा है. 'द एम्पायर को डायरेक्ट कर रही हैं 'ब्लफ मास्टर' फ़िल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरूआत करने वालीं और 'कठपुतली वाला', 'काश' जैसी शॉर्ट्स फ़िल्म की डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार. # एक्टर्स कौन कौन हैं? 'द एम्पायर' के टीज़र में डायलाग सुनाई पड़ता है.
ये आवाज़ है 'रंग दे बसंती', 'डॉन 2' जैसी फ़िल्मों में दिख चुके कुणाल कपूर की. टीज़र में दिखी झलकियों में भी वही दिख रहे हैं. कुणाल 'द एम्पायर' में बाबर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. इनसे पहले जाने माने टीवी और फ़िल्म कलाकार रोनित रॉय बाबर का रोल करने वाले थे. लेकिन बाद में किसी कारण उन्होंने रोल छोड़ दिया. कुणाल के अलावा वेटरन एक्ट्रेस शबाना आज़मी बाबर की दादी एसन दौलत के रोल में नज़र आएंगी. वहीं एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा भी इस सीरीज़ में खानज़ादा बेगम के किरदार मे दिखेंगी."पैगाम भिजवा दीजिए सबको.... हम आ रहे हैं."

शबाना आज़मी 'एम्पायर' में बाबर की दादी के किरदार में नज़र आएंगी. ( 'एम्पायर' की कास्ट का लुक सीक्रेट रखा जा रहा है इसलिए चेहरा क्रॉप किया गया है.)
#निखिल आडवाणी ने 'द एम्पायर' के बारे में क्या कहा? अपने इस नए शो के बारे में बात करते हुए निखिल ने मीडिया से बातचीत में कहा,
"'द एम्पायर' को बनाना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात भी है. बीते दौर की दुनिया को पर्दे पर एक सशक्त कहानी के साथ जीवित करना मेरा मुख्य उद्देश्य था. हमारा एक ही मकसद था कि एक लार्जर दैन लाइफ़ शो क्रिएट कर सकें. जो दर्शकों को ताउम्र याद रहे."
टीज़र को सोशल मीडिया पर रिलीज़ करते हुए उन्होंने लिखा,
एक ऐसे एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए, जो इससे पहले आपको कहीं नहीं मिला होगा. पेश कर रहा हूं हिंदुस्तान की पहली डिजिटल महागाथा. हॉटस्टार स्पेशल 'द एम्पायर'
'एम्पायर' अगस्त से डिज्नी+हॉटस्टार स्ट्रीम होगा.