7 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों से लड़ रहे थे वीर सिंह
39 राउंड गोलियां चलाकर एक आतंकी को मारा, उस शहीद ने जिसे मरने के बाद चिता की जमीन नहीं दे रहे.
Advertisement

हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह
जब आतंकियों ने हमला किया तो वीर सिंह बस में थे. उनको गोलियां लग चुकी थी, 7 गोलियां लगने के बाद भी उनने अपनी एके-47 से 39 राउंड फायर किया और एक आतंकी को मार डाला. अगर वो ऐसा न करते तो शहीदों की संख्या और ज्यादा बढ़ जाती.मेरठ के शहीद सतीश चंद ने भी गोलियां लगने के बाद भी 32 राउंड गोली चलाई और एक आतंकी को भागते हुए गिरा दिया. इन दोनों के अलावा पशुपति नाम के जवान ने अपनी एके-47 से 20 राउंड गोलियां चलाकर एक आतंकी को मार डाला. इस हमले में आठ जवान शहीद हुए थे. 22 घायल हुए थे. अगर इन तीनों ने इतनी बहादुरी न दिखाई होती गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों से मुकाबला न किया होता तो जाने कितने लोग और मारे जाते. ये बहादुर लोग होते हैं. जो बिना अपनी परवाह किए दूसरों के लिए जान दे देते हैं. वो ये नहीं सोचते कि वो ऐसा किसके लिए कर रहे हैं. दूसरी तरफ वो घटिया लोग होते हैं, जो अपनी जातियों से चिपके रहते हैं.