The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • The accounts of the director o...

एक लौंडा छका रहा है अमेरिका के सबसे ताकतवर आदमी को!

एक टीनएजर ने कर लिए हैं इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के सभी एकाउंट्स हैक.

Advertisement
Img The Lallantop
REUTERS/Gary Cameron
pic
प्रतीक्षा पीपी
14 जनवरी 2016 (Updated: 14 जनवरी 2016, 08:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कहते हैं राष्ट्रपति अमेरिका का सबसे ताकतवर आदमी होता है. पर एक और आदमी है जो जब चाहे राष्ट्रपति को भी ब्लैकमेल कर सकता है. क्योंकि वो जनता है सबके राज. ये आदमी है अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर. जिसका नाम है जेम्स क्लैपर. हां तो पूरे देश के सारे सीक्रेट अपनी जेब में रखकर घूमने वाले आदमी की जेब कट गई. मतलब हो गए उनके सभी अकाउंट हैक. जिसमें उनका पर्सनल ईमेल अकाउंट भी शामिल है. मजे की बात ये है कि तीन महीने पहले CIA (सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, जो नेशनल इंटेलिजेंस के अंडर आती है) के डायरेक्टर जॉन ब्रेनन के भी एकाउंट हैक हो गए थे. और जिस हैकर ने ब्रेनन के अकाउंट हैक किए थे उसी ने क्लैपर के अकाउंट हैक करने की भी जिम्मेदारी ली है. ये हैकर है 'क्रैका'. जी हां, यही है इसका ऑनलाइन नाम. टीनएजर है. क्रैका ने अमेरिकी वेबसाइट मदरबोर्ड को बताया कि उसने क्लैपर के सभी फोन और इंटरनेट अकाउंट हैक कर लिए हैं. उनके साथ साथ उनकी पत्नी का भी याहू मेल अकाउंट हैक कर लिया है. और जब क्रैका से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, उसने कहा कि वो सरकार को सबक सिखाना चाहता था. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्लैपर के सिर्फ पर्सनल डॉक्यूमेंट गायब हुए हैं या ऑफिशियल जानकारी भी लीक हुई है. अमेरिकी इंटेलिजेंस के लोग चौकन्ने हो रखे हैं क्योंकि जब CIA के डायरेक्टर ब्रेनन के अकाउंट हैक हुए थे, ईरान के बारे में कुछ सीक्रेट इनफॉर्मेशन लीक होकर विकीलीक्स तक पहुंच गयी थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement