The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Temple, Gurdwara Defaced With ...

कनाडा में गुरुद्वारा और मंदिर की दीवारों पर लिखे नारे, भारतीय मूल के MP ने बताया हमले के पीछ कौन

Canada के Surrey में लक्ष्मी नारायण मंदिर और Vancouver में खालसा दीवान सोसाइटी (रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारा) की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं. खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारा ने एक बयान में कहा कि यह हरकत कथित तौर पर खालिस्तान की वकालत करने वाले अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने की है.

Advertisement
Temple, Gurdwara Defaced With Pro-Khalistan Graffiti In Canada
मंदिर और दिवारों पर लिखे विवादित नारे. (फोटो- X)
pic
रिदम कुमार
21 अप्रैल 2025 (Published: 12:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर और गुरुद्वारे पर विवादित नारे लिखे (Pro-Khalistan Graffiti In Canada) जाने का मामला सामने आया है. वैंकूवर के गुरुद्वारे और सरे के मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं. घटना शनिवार 19 अप्रैल की बताई गई है. कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि चरमपंथियों को राजनीतिक के ताकतवर लोगों का समर्थन मिला हुआ है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर और वैंकूवर में खालसा दीवान सोसाइटी (रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारा) की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं. खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारा के नेताओं के एक बयान में कहा कि यह हरकत कथित तौर पर खालिस्तान की वकालत करने वाले अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने की है.

D
खालसा दीवान सोसाइटी का बयान. (X)

यह भी पढ़ेंः कनाडा का दावा, चुनावों में दखलअंदाजी कर सकता है भारत

सोसाइटी ने कहा, 

यह हरकत चरमपंथी ताकतों की ओर से चल रहे अभियान का हिस्सा है. ये कनाडाई सिख समुदाय के भीतर डर और फूट पैदा करना चाहते हैं.

संगठन ने कनाडाई लोगों से चरमपंथ के सामने मजबूती से खड़े होने की अपील की है. वहीं, पुलिस घटना की जांच कर रही थी. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. गुरुद्वारे की दीवारों को नुकसान पहुंचाए जाने का एक वीडियो कनाडाई हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

हम खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर में की गई बर्बरता की कड़ी निंदा करते हैं. इस हरकत की कनाडा में कोई जगह नहीं है.

वहीं, कनाडा में भारतीय मूल के सांसद आर्य ने X पर कहा,

कई साल पहले शुरू हुए हिंदू मंदिरों पर हमले आज भी जारी हैं. हिंदू मंदिर पर ये नई तस्वीरें खालिस्तानी चरमपंथ के बढ़ते प्रभाव की एक और डरावनी याद दिलाता है.

यह भी पढ़ेंः कनाडा में बस का वेट कर रही भारतीय छात्रा को गोली मार दी, मौत

नॉर्थ अमेरिका के हिंदुओं के संगठन (CoHNA Canada) ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है. दरअसल बीते दिनों बैसाखी के मौके पर रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारा में परेड का आयोजन हुआ था. गुरुद्वारे से जुड़े लोगों ने खालिस्तानी समर्थकों को इसमें शामिल होने से बैन कर दिया था. इसके बाद ही ये घटनाएं सामने आई है. 

वीडियो: फ्लाइट में बैठे Omar Abdullah कहां पहुंच गए जो उनका गुस्सा दिल्ली एयरपोर्ट पर फट पड़ा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement