The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Canada made allegations India can interfere in the Snap Election

कनाडा का दावा, चुनावों में दखलअंदाजी कर सकता है भारत

Canada की सुरक्षा एजेंसी ‘CSIS’ ने ये दावा ऐसे वक्त में किया है जब भारत के साथ कनाडा के संबंध पहले से ही खराब स्थिति में हैं. कनाडा के आरोपों पर भारत की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
Canada made allegations India can interfere in the Snap Election China russia and Pakistan!
कनाडा के नए PM मार्क कार्नी ने हाल ही में देश में चुनाव कराने का एलान किया था (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 मार्च 2025 (Published: 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि भारत और चीन, कनाडा के आम चुनाव (Canada Snap Election) में दखलअंदाजी करने की कोशिश कर सकते हैं. कनाडा की सुरक्षा एजेंसी ‘CSIS’ ने ये दावा ऐसे वक्त में किया है जब भारत के साथ कनाडा के संबंध पहले से ही खराब स्थिति में हैं. ‘CSIS’ ने रूस और पाकिस्तान को लेकर भी ये दावे किए हैं. इससे पहले कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में आम चुनाव कराने का एलान किया था. ये चुनाव तय वक्त से पहले यानी 28 अप्रैल को होंगे. 

‘हस्तक्षेप के लिए A.I. का इस्तेमाल’

कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की डिप्टी डायरेक्टर वैनेसा लॉयड ने कहा कि होसटाइल स्टेट एक्टर्स चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए AI जैसी तकनीकों का सहारा ले रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लॉयड के हवाले से लिखा,

इस बात की संभावना है कि P.R.C. (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) आगामी चुनाव में कनाडा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए A.I. जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के पास कनाडाई समुदायों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की क्षमता है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक कनाडा के आरोपों पर भारत और चीन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: कनाडा में तय समय से पहले ही होंगे चुनाव, ट्रंप की धमकियों का डर या कुछ और है वजह?

पहले भी लगा चुका है आरोप

इससे पहले जनवरी में जारी एक आधिकारिक जांच रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि 2019 और 2021 में हुए चुनावों के दौरान चीन और भारत ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी.  हालांकि इसका प्रभाव नतीजों पर नहीं पड़ा.  

दूसरी तरफ, कनाडा और भारत के बीच संबंध बीते कुछ महीनों से अच्छे नहीं रहे हैं. भारत का आरोप रहा है कि कनाडा अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. वहीं कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाए थे. हालांकि, भारत ने आरोपों को खारिज कर दिया था.

वीडियो: दुनियादारी: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफ़े की कहानी, भारत-कनाडा के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement