The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • tel aviv bus blast: Israel pm Benjamin Netanyahu instruct IDF to attack west bank

बम धमाकों से हिली इजरायल की राजधानी, तेल अवीव में 3 बस धमाके, आतंकी हमले की आशंका

Israel के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने Bus Blast होने के बाद इजरायली कब्जे वाले West Bank में सैन्य अभियान तेज करने का आदेश दिया है.

Advertisement
blast in 3 buses near bat yam tel aviv israel attacks west bank
तेल अवीव में ब्लास्ट के बाद बस की जांच करते पुलिसकर्मी (PHOTO- AP)
pic
मानस राज
21 फ़रवरी 2025 (Updated: 21 फ़रवरी 2025, 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हमास से चल रहे सीजफायर के बीच सेंट्रल इजरायल में ब्लास्ट की खबरें सामने आई हैं. राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) के पास बैट याम(Bat Yam) में तीन बसों में विस्फोट हुआ है. इजरायली पुलिस के मुताबिक इन धमाकों में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. ब्लास्ट के बाद संदिग्धों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद इजरायल के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मिरी रेगेव (Miri Regev) ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल्स को रोकने का आदेश दिया है. सभी को दोबारा चेक करने के बाद ही शुरु किया जाएगा. ब्लास्ट की घटना के बाद मिनिस्टर रेगेव अपना मोरोक्को का दौरा बीच में छोड़ कर इजरायल वापस लौट रहे हैं.

बस में हुई सिलसिलेवार ब्लास्ट की घटना के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सिक्योरिटी असेसमेंट मीटिंग की. इस मीटिंग में डिफेंस मिनिस्टर, इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ, इजरायल सिक्योरिटी एजेंसी (ISA) के डायरेक्टर और इजरायल पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल मौजूद थे. मीटिंग के बाद पीएम नेतन्याहू ने मिलिट्री को वेस्ट बैंक में ऑपरेशंस करने का आदेश दिया है. नेतन्याहू ने बस में हुए हमलों को 'मास अटैक' अटैक की साज़िश करार दिया है.  

इजरायली अख़बार 'द जेरुसलेम पोस्ट' की खबर के मुताबिक एजेंसियों को शक है कि वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप से आए हमास के एक सहायक संगठन ने इन धमाकों को अंजाम दिया है.हमले के बाद हमास की 'तुल्कर्म बटालियन 'तुल्कर्म बटालियन' (Tulkarm Batallion) ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. बयान में Tulkarm Batallion ने लिखा

शहीदों का बदला तब तक नहीं भुलाया जा सकेगा जब तक कब्जा करने वाला हमारी जमीन पर मौजूद है. यह जीत और शहादत का जिहाद है.

घटना के बाद पुलिस बल और बम स्क्वाड की टीमें जगह-जगह सर्च ऑपरेशन कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसियों ने एक और बम को डिफ्यूज किया है. एजेंसियों के मुताबिक सुबह के समय भीड़ बढ़ने पर इस बम को डेटोनेट करने का प्लान था. पुलिस ने फिलहाल लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की अपील की है. 

(यह भी पढ़ें: ठंड, बारिश, और नम आंखें... हमास ने मां और बच्चों सहित 4 लोगों के शव इजरायल को लौटाए)

एहतियात के तौर पर IDF ने वेस्ट बैंक के कई इलाकों में एंट्री ब्लॉक कर दी है. डिफेंस मिनिस्टर ने पीएम के आदेश के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज को जूदा (Judea) और समारिया (Samaria) में छापेमारी का आदेश दिया है.

वीडियो: दुनियादारी:ट्रंप ने जे़लेंस्की को बताया तानाशाह, रूस से दोस्ती क्यों बढ़ा रहा अमेरिका?

Advertisement