The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • tanmay bhat takes 7stepwaterch...

तन्मय भट्ट का नया वीडियो आया है, इस बार केस नहीं होगा

अबकी बेहद गंभीर बात की है तन्मय ने.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
भारती
25 अप्रैल 2017 (Updated: 25 अप्रैल 2017, 02:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तन्मय भट्ट हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी इनके जोक्स पर लोग हंसते हैं, कभी इन पर केस हो जाता है. तन्मय फिर से एक नए वीडियो के साथ आ गए हैं. पर इस बार जोक्स क्रैक नहीं कर रहे हैं, बल्कि कुछ सीरियस बातें कर रहे हैं.
इस वीडियो में वो एक चैलेंज करते दिख रहे हैं. इस चैलेंज का नाम #7stepwaterchallenge है. तन्मय इस वीडियो में वाटर स्केर्सिटी पर बात कर रहे हैं. वाटर स्केर्सिटी मतलब पानी की कमी. तन्मय कहते हैं कि पानी से भरी बोतल को लेकर मैं 7 कदम नहीं चल सका. जबकि गांव की औरतें हर रोज अपनी जरूरतों के लिए दूर से पानी ढोकर लाती हैं. इसलिए मैं आप सबसे इस चैलेंज को लेने की रिक्वेस्ट कर रहा हूं.
ये चैलेंज क्या है?
टीवी चैनल नेशनल ज्यॉग्रफिक का प्रोजेक्ट है 'मिशन ब्लू'. जिसके तहत पानी को बचाने की मुहिम शुरू की गई है. इसी मिशन के तहत नेशनल ज्यॉग्रफिक ने ये चैलेंज शुरू किया है. इस चैलेंज में आपको सबसे पहले अपने सर पर पानी से भरी बोतल रखनी है. बोतल रखने के बाद 7 कदम चलना होगा. और फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपने तीन दोस्तों को इस चैलेंज के लिए टैग करना है.
Capture 1
नेशनल ज्यॉग्रफिक की वेबसाइट से

चैलेंज को समझने के लिए वीडियो देखें:

ये भी पढ़ें:

तन्मय भट्ट ने सचिन को बर्थडे पर 'ख़त' लिखकर प्रायश्चित किया है

थैंक यू ऑल इंडिया बकचोद, लोगों को सुसाइड से बचाने के लिए

आशुतोष का पंखा कौन निर्दयी बंद कर जाता है

तन्मय का नया वीडियो गहरी चोट करेगा मगर आप चिल्लाएंगे नहीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement