The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Taliban led afganistan govt co...

नूपुर शर्मा पर अब तालिबानी भी बोले - "कट्टरपंथियों को भड़काने की अनुमति न दें"

लगभग 14 देश विवादित बयान की निंदा कर चुके हैं. अब तालिबानी भी बोलने लगे.

Advertisement
taliban on nupur sharma
बाएं- जबीहुल्लाह मुजाहिद, दाएं- नूपुर शर्मा (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 पैगंबर पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. उनके बयान की आलोचना करने वालों में एक और देश शामिल हो गया है. वो है अफगानिस्तान. तालिबान (Taliban)  के नेतृत्व वाली अफगान सरकार (Afghanistan Government) ने नूपुर के विवादित बयान को लेकर टिप्पणी की है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर लिखा-

हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि ऐसे कट्टरपंथियों को इस्लाम के पवित्र धर्म का अपमान करने और मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने की अनुमति न दें. अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात भारत में सत्ताधारी दल के एक अधिकारी द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है.

 

बता दें अब तक लगभग 14 देश पैगंबर से जुड़े विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा की निंदा कर चुके हैं. इसमें ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया शामिल है.

पाकिस्तान ने क्या कहा था ? 

पाकिस्तान के नए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा-

मैं अपने प्यारे पैगंबर (PBUH) के बारे में भारत के भाजपा नेता की आहत टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. बार-बार कहा है कि मोदी के तहत भारत धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है और मुसलमानों को सता रहा है. दुनिया को ध्यान देना चाहिए और भारत को कड़ी फटकार लगाना चाहिए. पवित्र पैगंबर (PBUH) के लिए हमारा प्यार सबसे ऊपर है. सभी मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर (PBUH) के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर सकते हैं.

 

मामले को लेकर कई देशों ने भारत के प्रॉडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बात भी कही.

वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम संगठन ने परेड मार्केट में नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर दुकानें बंद करने का आह्वान किया. इस पर वहां हिंसा भड़क गई. पुलिस के मुताबिक झड़प के दौरान 20 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं.

विपक्ष दल के तमाम नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

देखें वीडियो- नूपुर शर्मी के पैगंबर वाले बयान पर ईरान ने भारत से क्या कह दिया ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement