The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah writer Abhishek Makwana dies by suicide

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के राइटर ने सुसाइड किया, परिवार बोला उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था

27 नवंबर को फांसी लगाई थी.

Advertisement
Img The Lallantop
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के राइटर अभिषेक मकवाना ने 27 नवंबर को अपने फ्लैट में फांसी लगा कर जान दे दी.
pic
मेघना
4 दिसंबर 2020 (Updated: 4 दिसंबर 2020, 10:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'. टीवी का पॉपुलर शो है. अब खबर है कि इस शो के राइटर्स में से एक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 27 नवंबर को अभिषेक ने अपने कांदिवली अपार्टमेंट में फांसी लगा ली. साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. जिसमें पैसों की तंगी को वजह बताया. अभिषेक के घरवालों ने अब आरोप लगाया है कि राइटर को ब्लैकमेल किया जा रहा था. ये भी आरोप लगाया कि वो साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुए थे. परिवार वालों का कहना है कि अभिषेक के निधन के बाद उन्हें फ्रॉड लोगों से कॉल आ रहे हैं. परिवार का कहना है,
वे लोग कॉल करके पैसे मांग रहे हैं. उनका कहना है कि अभिषेक ने लोन लेते वक्त अपने परिवार को गारंटीकर्ता बनाया था.
पुलिस ने अभी तक आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. अभिषेक के भाई जेनिस का कहना है कि उन्होंने कुछ ई-मेल पढ़ें हैं जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि अभिषेक को किसी फाइनेंशियल जाल में फंसाया गया था. जेनिस ने बताया कि अब वो लोग बार-बार कॉल करके गलत बातें बोल रहे हैं. एक नंबर बांग्लादेश का है, एक म्यानमार और बाकी भारत के अलग-अलग राज्यों के हैं. जेनिस ने और क्या कहा,
ई-मेल देखने के बाद मुझे समझ आया कि मेरे भाई ने एक ऐप से छोटा लोन लिया, जो बहुत ज़्यादा हाई रेट का इंट्रेस्ट ले रहा था. फिर मैंने उनकी ट्रांजेक्शन देखी. मैंने देखा कि वो छोटा-छोटा अमाउंट देते ही रहते थे मेरे भाई, को जबकि भाई ने कोई लोन नहीं लिया था. लोन का इंट्रेस्ट रेट 30 प्रतिशत था.
चारकोप पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. घरवालों ने उन्हें वो फोन नंबर्स भी लिखवा दिए हैं, जिससे उन्हें फोन आता है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और अभिषेक के बैंक ट्रांसेक्शन को भी देखा जाएगा.

Advertisement