'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के राइटर ने सुसाइड किया, परिवार बोला उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था
27 नवंबर को फांसी लगाई थी.
Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के राइटर अभिषेक मकवाना ने 27 नवंबर को अपने फ्लैट में फांसी लगा कर जान दे दी.
वे लोग कॉल करके पैसे मांग रहे हैं. उनका कहना है कि अभिषेक ने लोन लेते वक्त अपने परिवार को गारंटीकर्ता बनाया था.पुलिस ने अभी तक आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. अभिषेक के भाई जेनिस का कहना है कि उन्होंने कुछ ई-मेल पढ़ें हैं जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि अभिषेक को किसी फाइनेंशियल जाल में फंसाया गया था. जेनिस ने बताया कि अब वो लोग बार-बार कॉल करके गलत बातें बोल रहे हैं. एक नंबर बांग्लादेश का है, एक म्यानमार और बाकी भारत के अलग-अलग राज्यों के हैं. जेनिस ने और क्या कहा,
ई-मेल देखने के बाद मुझे समझ आया कि मेरे भाई ने एक ऐप से छोटा लोन लिया, जो बहुत ज़्यादा हाई रेट का इंट्रेस्ट ले रहा था. फिर मैंने उनकी ट्रांजेक्शन देखी. मैंने देखा कि वो छोटा-छोटा अमाउंट देते ही रहते थे मेरे भाई, को जबकि भाई ने कोई लोन नहीं लिया था. लोन का इंट्रेस्ट रेट 30 प्रतिशत था.चारकोप पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. घरवालों ने उन्हें वो फोन नंबर्स भी लिखवा दिए हैं, जिससे उन्हें फोन आता है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और अभिषेक के बैंक ट्रांसेक्शन को भी देखा जाएगा.