The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sunny Leone says most things t...

सनी लियोनी का करारा जवाब सुनकर उन्हें ट्रोल करने वाले बगले झांकने लगेंगे

सनी ने 'गाना पॉडकास्ट' शो के बारे में भी कई बातें बताईं.

Advertisement
Img The Lallantop
सनी लियोनी ने अक्टूबर 2019 में दुबई में अपने परफ्यूम ब्रांड 'लस्ट' को लॉन्च किया था. तस्वीर : यूट्यूब Qu Play चैनल.
pic
नेहा
28 जनवरी 2020 (Updated: 28 जनवरी 2020, 08:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सनी लियोनी. एक्ट्रेस और बिजनेस विमेन हैं. उनका अपना परफ्यूम का ब्रांड है, 'लस्ट'. इसके अलावा वो ऑनलाइन गेम्स और रियलिटी शो 'बॉक्स क्रिकेट लीग' की इन्वेस्टर हैं. लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं. हाल ही में एक शो में उनसे लोगों के गैरजरूरी क्रिटिसिज्म और ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया. इस पर सनी लियोनी ने खुलकर जवाब दिए.

सनी लियोनी ने कहा,


मुझे पूरा यकीन है कि ज्यादातर मैं जो काम करती हूं, वो सामाजिक मानदंडों के मुताबिक गलत ही है, चाहे उसे करने का मेरा कुछ मकसद रहा हो या नहीं. ऐसे में मैं बस वही करती हूं, जिस पर मुझे यकीन हो, जो मुझे और मेरे परिवार को ठीक लगता है. 

किसी को जज करना आसान होता है, खासकर तब, जब आपको उसकी परिस्थितियों का अंदाजा न हो. या फिर आपको पूरी कहानी ही न पता हो. जज किए जाने का ये डर हमें हमारी सच्चाइयां छुपाने पर मजबूर कर देता है. हम हमेशा गिल्ट में जीते रहते हैं.

'गाना पॉडकास्ट' के बारे में सनी लियाेनी ने बताया कि वे इस शो में लोगों से अपने सीक्रेट और सच्चाइयों के बारे में बताएंगी, ताकि लोग अपना इमोशनल बर्डन हल्का कर सकें.

गूगल पर सर्च लिस्ट में ऊपर

2019 में सनी लियोनी भारत में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई सिलेब्रिटी थीं. पिछले कुछ साल से इंटरनेट में सर्च में टॉप पर रही हैं. लोग उन्हें आज भी पॉर्न एक्ट्रेस के तौर पर देखते हैं. वे 2012 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं.

बेटी गोद लेने पर भी ट्रोलिंग

सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लोग उन्हें बेटी की परवरिश और संस्कार जैसी बातों के लिए खरी-खोटी सुनाते नजर आते हैं. 2017 में जब उन्होंने बेटी निशा को अडॉप्ट किया था, तब भी लोगों ने घटिया बातें की थीं. लोगों ने कहा था कि उन्हें बच्ची गोद लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए, क्योंकि वो बच्ची को भी पॉर्न फिल्मों में डाल देंगी. उनका प्रोफेशन देखते हुए उन्हें बच्ची गोद लेने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.


Fa
सनी ने बेटी निशा को अडॉप्ट किया है और सरोगेसी के जरिये 2017 में दो बेटों की मां बनी हैं. फोटो : इंस्टाग्राम

2018 में सनी ने पति डेनियल बीवर और बेटी निशा के साथ फोटोशूट कराया था. तब भी लोगों ने गंदी-गंदी बातें लिखी थीं. लोगों ने कहा था कि सनी खुद को प्रमोट करने के लिए बेटी का इस्तेमाल कर रही हैं. कॉन्डम के उनके ऐड से लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को लेकर उन पर देश की संस्कृति खराब करने के आरोप लगते रहे हैं. उम्मीद है, उनका जवाब सुनकर ट्रोल्स को कुछ समझ आ जाएगी.



Video : दीपिका पादुकोण: मैं नहीं चाहती थीं किसी को मेरे डिप्रेशन के बारे में पता चले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement