5 मार्च 2018 (Updated: 5 मार्च 2018, 08:05 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल का परिवार थोडा और बड़ा हो गया है. गोद ली गई निशा के अलावा दो और मेंबर उनके परिवार का हिस्सा बने हैं. सनी और डेनियल दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं. दोनों लड़के हैं. इस बार मामला गोद लेने का भी नहीं है. सनी और डेनियल सच में ही इन बच्चों के पैरेंट हैं.
सनी लियोनी ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके ये सूचना दी है. इस तस्वीर में डेनियल और सनी दोनों के हाथ में एक-एक बच्चा है और निशा बीच में बैठी मुस्कुरा रही है. सनी ने तस्वीर के साथ लिखा कि उन्होंने अपने परिवार को बढ़ाने का सोचा था. अब उनकी फॅमिली कम्प्लीट हो गई है. उन्होंने अपने तीनों बच्चों के नाम भी लिखे. ऐशर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर और निशा कौर वेबर. उन्होंने बताया कि लड़कों का जन्म अभी कुछ हफ्ते पहले ही हुआ है. अब वो दोनों तीन बच्चों के प्राउड माता-पिता हैं.
सनी की Instagram पोस्ट:
बाद में सनी ने ट्विटर पर लोगों का ये कन्फ्यूजन भी दूर कर दिया कि ये बच्चे भी कहीं गोद तो नहीं लिए हुए! उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वो और डेनियल ही इन बच्चों के बायोलॉजिकल पेरेंट्स हैं. उन्होंने सरोगेसी की मदद ली थी. अब वो बहुत खुश हैं.
देखिए सनी का ट्वीट:
जब सनी ने निशा को गोद लिया था तब सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. तरह-तरह की चीप बातें कही गई थी.
पूरा मामला आप यहां पढ़ सकते हैं: सनी लियोनी ने बच्ची गोद ली और लोगों ने अपनी नंगई दिखा दी
बावजूद इसके सनी ने फिर से मां बनने का फैसला किया. ये उन तमाम ट्रॉल्स को उम्दा जवाब है.